Advertisement

नोएडा: सुपरटेक ट्विन टावर को गिराने की तैयारी तेज, डिमोलिशन को लेकर लोगों में ये है डर

ट्विन टावर को डिमोलिश करने वाली कंपनी एडिफिस इंजीनियर ने नोएडा पुलिस से एनओसी मांगी है. इस एनओसी को मांगने का मतलब है कि कंपनी ट्विन टावर में विस्फोटक लगाने के लिए तैयार है.

ट्विन टावर. -फाइल फोटो ट्विन टावर. -फाइल फोटो
मनीष चौरसिया
  • नोएडा,
  • 08 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 1:29 PM IST
  • ट्विन टावर के बगल में है एमेरल्ड कोर्ट सोसाइटी
  • सोसाइटी के लोगों ने जतायी अनहोनी की आशंका

सुपरटेक के ट्विन टावर को गिराने की कार्रवाई अब आखिरी दौर में है. 21 अगस्त को ट्वीन टावर को गिराया जाना है, लेकिन इसी बीच ट्विन टावर के बगल में रेजिडेंशियल सोसायटी में रहने वाले लोगों ने एक बार फिर से डिमोलिशन को लेकर अपना डर जताया है. उनको अभी भी शक है कि डिमोलिशन से उनके टावर या फ्लैट को खतरा हो सकता है.

Advertisement

सुपरटेक के ट्विन टावर के ठीक बगल में सुपरटेक एमेरल्ड कोर्ट नाम की सोसाइटी है. सोसाइटी में 650 फ्लैट हैं, जिनमें लोग रहते हैं. सोसाइटी के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष यूबी सिंह तेवतिया कहते हैं कि सुरक्षा के लिहाज से वह अभी भी निश्चिंत नहीं हैं. उनका कहना है कि उन्होंने नोएडा अथॉरिटी से सोसाइटी के सभी टॉवर्स के स्ट्रक्चरल ऑडिट की मांग की थी. ऑडिट से कम से कम यह पता लग जाता कि सोसाइटी के टावर कितनी मजबूत या कमजोर स्थिति में है, लेकिन अभी तक टावर का स्ट्रक्चरल ऑडिट नहीं हुआ है.

सोसायटी ने खुद करवाया स्ट्रक्चरल ऑडिट, रिपोर्ट गड़बड़: तेवतिया

यूबी सिंह तेवतिया कहते हैं कि उन्होंने सोसाइटी की तरफ से खुद स्ट्रक्चरल ऑडिट करवाया था लेकिन उस ऑडिट की रिपोर्ट अच्छी नहीं आई है. रिपोर्ट बताती है कि भेजे गए सैंपल का स्ट्रक्चर वीक है. सैंपल में उन टावर के कॉलम्स भी भेजे गए थे जो ट्वीन टावर के 50 मीटर के दायरे में आते हैं. अब सोसायटी के लोग पूरी सोसायटी के टावर की ऑडिट की मांग कर रहे हैं.

Advertisement

कंपनी ने कई बार कहा- ऑल ओके

एमेरल्ड कोर्ट सोसाइटी में रहने वाले लोगों को इस तरह का डर शुरुआत से ही था. ट्विन टावर को गिराने वाली कंपनी ने कई बार रेजिडेंट को समझाने की कोशिश की कि किस तरह से टावर को गिराने की प्रक्रिया पूरी तरह से सुरक्षित है और रेजिडेंशियल टावर को नुकसान ना हो, इसके लिए क्या-क्या एहतियात बरते जा रहे हैं.

एडिफिस इंजीनियर्स के उत्कर्ष मेहता कहते हैं कि बिल्डिंग गिरते वक्त होने वाले वाइब्रेशन से सोसायटी के लोगों को डर था, लेकिन वाइब्रेशन को कंट्रोल करने के सारे तरीके अपनाए जा रहे हैं, रेजीडेंशियल टावर्स को कोई नुकसान नहीं होगा.

नोएडा अथॉरिटी जल्द करेगी मीटिंग

वहीं, नोएडा अथॉरिटी की सीईओ ऋतु महेश्वरी का कहना है कि कोर्ट के आदेश के मुताबिक हम सिर्फ मॉनिटरिंग और सुपरविजन की भूमिका में हैं. टाइम-टाइम पर सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ मीटिंग होती रहती है. 19-20 जुलाई को भी मीटिंग बुलाई गई है. इनमें RWA को भी बुलाया गया है.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement