Advertisement

Noida Twin Tower Demolition: ट्विन टावर गिराने का काउंटडाउन शुरू, ऐसी है तैयारी

Twin Towers News: ट्विन टावर ध्वस्तीकरण काउंटडाउन शुरू हो चुका है. नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु महेश्वरी ने ध्वस्तीकरण की तैयारियों का जायजा लेने पहुंची. इसके बाद वहएमराल्ड कोर्ट भी गई, जहां RWA के साथ भी मीटिंग की. CEO रितु माहेश्वरी ने बताया कि सारी तैयारी पूरी हो चुकी हैं.

ट्विन टावर जायजा लेने पहुंची CEO रितु माहेश्वरी ट्विन टावर जायजा लेने पहुंची CEO रितु माहेश्वरी
भूपेन्द्र चौधरी/मनीष चौरसिया
  • नोएडा,
  • 25 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST

नोएडा के सेक्टर-93 A में स्थित ट्विन टावर का ध्वस्तीकरण को लेकर तैयारियां तेज हो गई है. 28 अगस्त को होने वाले ध्वस्तीकरण से पहले अलग-अलग विभागों के अधिकारी ट्विन टावर पहुंचकर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. वहीं, आज नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रितु माहेश्वरी नोएडा फायर विभाग के सीएफओ अरुण कुमार और एनडीआरएफ की टीम ट्विन टावर पहुंची थी.

दरअसल, 28 अगस्त को ट्विन टावर को ध्वस्त किया जाना है. जिसको लेकर अलग-अलग विभाग को पहले ही जिम्मेदारियां दे दी गई है. जिसमें नोएडा पुलिस, ट्रैफिक विभाग, फायर विभाग, एनडीआरएफ, सीबीआरआई और नोएडा प्राधिकरण की टीम एडिफिस इंजीनियरिंग के साथ ध्वस्तीकरण वाले दिन मौके पर मौजूद रहेंगे. बुधवार को ही नोएडा पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने ट्विन टावर का जायजा लिया था और साथ में डायवर्टेड रूट का निरीक्षण भी किया था. 

Advertisement

नोएडा प्राधिकरण की CEO पहुंची ट्विन टावर

वहीं, आज नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रितु महेश्वरी ध्वस्तीकरण के तैयारियों का जायजा लेने के लिए ट्विन टावर पहुंची थी. इस दौरान रितु महेश्वरी ने ध्वस्तीकरण करने वाली कंपनी एडिफिस इंजीनियरिंग के अधिकारियों से बातचीत की साथ ही सुरक्षा को लेकर एनडीआरएफ की टीम और फायर विभाग के सीएफओ अरुण कुमार के साथ बातचीत की. रितु महेश्वरी ट्विन टावर का जायजा लेने के बाद बगल के सोसायटी एमराल्ड कोर्ट पहुंच कर वहां के RWA के साथ मीटिंग की है.

ट्विन टावर का जायजा लेने के बाद नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया कि सारी तैयारी पूरी हो चुकी हैं. सुपरटेक को स्ट्रक्चरल ऑडिट की रिपोर्ट आज 3 बजे तक जमा करनी है. ट्विन टावर को ध्वस्तीकरण के बाद कितनी डस्ट जनरेट होगी इसका कोई आकलन नहीं हो पाया है और कितने दिन तक डस्ट का असर रहेगा इसकी भी कोई ठोस जानकारी नहीं है. डेमोलिशन के बाद भी एमराल्ड कोर्ट के कमजोर पिलर्स का स्ट्रक्चरल ऑडिट होगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement