Advertisement

नोएडा ट्विन टॉवर गिराए जाने से पहले आस-पास के फ्लैट्स करने होंगे खाली, बैठक में हुए कई बड़े फैसले

एमराल्ड कोर्ट तथा एटीएस विलेज का सिक्योरिटी स्टाफ दोपहर 12:00 बजे तक इन परिसरों की देखरेख के लिए रह सकता है, लेकिन सिक्योरिटी स्टाफ को भी दोपहर 12.00 बजे दोनों परिसर खाली करने होगें. इन दोनों सोसायटीज में रहने वाले निवासियों को अपने-अपने वाहन भी परिसर से निकालने होगें. 28 अगस्त को दिन में 02:15 से 02:45 तक नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर ट्रैफिक पूर्णत बंद रहेगा.

नोएडा ट्विन टॉवर नोएडा ट्विन टॉवर
तनसीम हैदर
  • नोएडा,
  • 18 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 10:02 PM IST
  • 12.00 बजे दोनों परिसर खाली करने होगें
  • वाहन भी परिसर से निकालने होगें

नोएडा ट्विन टॉवर गिराए जाने को लेकर आज प्राधिकरण की बैठक हुई. बैठक में नोएडा प्राधिकरण के प्रधान महाप्रबन्धक (नियोजन), पुलिस विभाग, फायर विभाग यातायात पुलिस के अधिकारियों के अलावा एमराल्ड कोर्ट एवं एटीएस विलेज के ए.ओ.ए. ने हिस्सा लिया. सुपरटेक लि० की ओर से पी.के. गोयल एवं डी.एस. पंवार शामिल हुए. एडिफाईस इंजीनियरिंग की ओर से उत्कर्ष मेहता एवं जेड डिमॉलिशन की ओर से मर्थिनुस बोथा भी बैठक में थे. लोगों को निकालने की योजना और एक्सक्लूशन जोन के बारे में विचार-विमर्श के बाद फैसला हुआ कि एमराल्ड कोर्ट तथा एटीएस विलेज के फ्लैट धारक को 28 अगस्त सुबह 07.00 बजे तक अपने-अपने अपार्टमेन्ट्स खाली करने होगें. 

Advertisement

एमराल्ड कोर्ट तथा एटीएस विलेज का सिक्योरिटी स्टाफ दोपहर 12:00 बजे तक इन परिसरों की देखरेख के लिए रह सकता है, लेकिन सिक्योरिटी स्टाफ को भी दोपहर 12.00 बजे दोनों परिसर खाली करने होगें. इन दोनों सोसायटीज में रहने वाले निवासियों को अपने-अपने वाहन भी परिसर से निकालने होगें. यदि किसी फ्लैट स्वामी के पास एक से अधिक वाहन है एवं परिसर के बाहर वाहन खड़े करने की व्यवस्था नही है, तो ऐसी स्थिति में प्राधिकरण द्वारा वाहनों को पार्क किये जाने की वैकल्पिक व्यवस्था की जायेगी. 

28 अगस्त को ट्विन टावर्स के ध्वस्तीकरण के बाद एडिफाईस इंजीनियरिंग द्वारा क्लीयरेंस दिये जाने पर शाम 04.00 बजे के उपरान्त फ्लैट स्वामी अपने-अपने फ्लैट में वापस आ सकते हैं. सुरक्षित ध्वस्तीकरण के लिए ट्विन टावर्स के चारों ओर कुछ दूरी तक नागरिकों/वाहनों/जानवरों का आवागमन पूर्णतः बंद रहेगा. 

Advertisement

उत्तर दिशा में एमराल्ड कोर्ट के सहारे निर्मित सड़क तक दक्षिण दिशा में दिल्ली की ओर जाने वाले एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड तक, पूर्व में सृष्टि तथा एटीएस विलेज के बीच वाली सड़क तक तथा पश्चिम में पार्क से जुड़े फ्लाई ओवर तक एक्सक्लूशन जोन निर्धारित किया गया है. 

28 अगस्त को दिन में 02:15 से 02:45 तक नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर ट्रैफिक पूर्णत बंद रहेगा. आपातकालीन सर्विसेस हेतु आवश्यक फायर टेन्डर एम्बुलेंस आदि ट्विन टावर्स के सामने स्थित पार्क के पीछे निर्मित रोड पर खड़ी रहेंगी.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement