Advertisement

अब यूपी पुलिस आएगी आपके मोबाइल ऐप से

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को अपने ड्रीम प्रोजेक्ट यूपी डायल 100 का लोगो और ऐप जारी किया. अखिलेश यादव ने दावा किया कि डायल 100 की सेवा पूरी तरह से शुरू होने के बाद यूपी की पुलिस दुनिया के सबसे हाईटेक पुलिस में शामिल हो जाएगी.

सीएम अखिलेश यादव ने जारी किया डायल 100 का लोगो सीएम अखिलेश यादव ने जारी किया डायल 100 का लोगो
बालकृष्ण
  • लखनऊ,
  • 05 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 11:38 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को अपने ड्रीम प्रोजेक्ट यूपी डायल 100 का लोगो और ऐप जारी किया. अखिलेश यादव ने दावा किया कि डायल 100 की सेवा पूरी तरह से शुरू होने के बाद यूपी की पुलिस दुनिया के सबसे हाईटेक पुलिस में शामिल हो जाएगी.

डायल 100 एक ऐसी सेवा है जिसे पूरे राज्य की पुलिस लखनऊ के एक बहुत बड़े हाईटेक कॉल सेंटर से जुड़ जाएगी. राज्य भर में कोई कहीं से भी यूपी पुलिस को फोन करेगा तो उसकी कॉल सबसे पहले लखनऊ के डायल 100 के कॉल सेंटर में पहुंचेगा. वहां इस बातचीत की पूरी रिकॉर्डिंग होगी और सबसे नजदीक जो भी पुलिस स्टेशन मौजूद है वहां से फौरन मदद के लिए पुलिस रवाना हो जाएगी. पुलिस का दावा है कि इस सर्विस के शुरू होने के बाद अधिक से अधिक 15 मिनट के भीतर पुलिस घटना स्थल पर जरुर पहुंच जाएगी.

Advertisement

बुधवार को इसके लिए जो ऐप लांच किया गया किया गया उसमें यह सुविधा है कि पुलिस को बिना बताए मोबाइल फोन के जरिए यह बात पता चल जाएगी कि जिस व्यक्ति को पुलिस के मदद की जरूरत है वो कहां पर है. खासतौर से ग्रामीण इलाकों में इससे बड़ी मदद मिलेगी क्योंकि इन इलाकों के पूरे नक्शे नहीं है और पुलिस को कई बार घटनास्थल पता करके वहां तक पहुंचने में ही बहुत समय लग जाता है.

पुलिस को हाईटेक बनाने के लिए करीब 5000 नई गाड़ियां मुहैया कराई जा रही हैं और हर गाड़ी प्रतिदिन करीब डेढ़ सौ किलोमीटर गश्त करेगी. यूपी सरकार का दावा है कि पूरी दुनिया में यह इकलौती ऐसी सेवा होगी जिसे 22 करोड लोग एक ही नंबर से मदद पा सकेंगे.

डायल 100 के लोगों का अनावरण करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि उन्हें खुशी है कि वह नवरात्र के मौके पर इस सेवा का उद्घाटन कर रहे हैं. लेकिन उन्होंने यह भी कहा दशहरा आने वाला है और उस समय वे लोग रावण का वध भी करेंगे. समाजवादी पार्टी में मचे घमासान के बीच मुख्यमंत्री के इस बयान को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि आखिर मुख्यमंत्री के लिए कहने का मतलब क्या है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement