Advertisement

Omicron पर यूपी सरकार की गाइडलाइन, राज्य में एंट्री लेने वालों की होगी थर्मल स्कैनिंग

इसी कड़ी में देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश ने भी अपनी नई गाइडलाइन जारी कर दी है. नई गाइडलाइन के मुताबिक राज्य में एंट्री ले रहे हर शख्स की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी.

यूपी में एंट्री लेने वालों की होगी थर्मल स्कैनिंग ( पीटीआई- सांकेतिक फोटो) यूपी में एंट्री लेने वालों की होगी थर्मल स्कैनिंग ( पीटीआई- सांकेतिक फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:37 AM IST
  • Omicron पर यूपी सरकार की गाइडलाइन
  • राज्य में एंट्री लेने वालों की होगी थर्मल स्कैनिंग

ओमिक्रॉन वेरिएंट ने भारत में भी दस्तक दे दी है. कर्नाटक में दो लोग इस नए वेरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं. ऐसे में सभी राज्य सरकारें अब काफी ज्यादा सख्ती करती दिख रही हैं. इसी कड़ी में देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश ने भी अपनी नई गाइडलाइन जारी कर दी है. नई गाइडलाइन के मुताबिक राज्य में एंट्री ले रहे हर शख्स की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी.

Advertisement

ओमिक्रॉन पर यूपी सरकार की गाइडलाइन

वहीं अगर कोई भी शख्स कोविड पॉजिटिव निकलता है तो उसे तुरंत क्वारंटीन कर दिया जाएगा. इस सब के अलावा राज्य के हर रेलवे और बस स्टेशन पर भी कोविड टेस्टिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. इसके लिए एक अलग मेडिकल टीम बनाने का फैसला भी लिया गया है. इस सब के अलावा नई गाइडलाइन में हर क्षेत्र के चिकित्क अधिकारी और कलेक्टर को भी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. उन सभी अधिकारियों को अपने स्तर पर हर एयरपोर्ट का दौरा करना होगा और ये सुनिश्चित करना होगा कि यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग होती रहे.

दूसरे राज्यों ने भी दिखाई सख्ती

थर्मल स्कैनिंग के अलावा कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग पर भी पूरा जोर दिया जा रहा है. जो भी शख्स पॉजिटिव पाया जा रहा है, उसको समय रहते आइसोलेट करना और फिर कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग में जुट जाना जरूरी बताया गया है. वैसे यूपी के अलावा कई दूसरे राज्यों ने भी सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है. महाराष्ट्र में तो एट रिस्क देश से आने वाले यात्रियों के लिए सात दिन का क्वारंटीन कर दिया गया है. वहीं उत्तराखंड में रैंडम टेस्टिंग का नियम बना दिया गया है.

Advertisement

जानकारी के लिए बता दें कि कर्नाटक में दो लोग ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं. इसमें एक शख्स ने तो साउथ अफ्रीका का दौरा किया था, वहीं दूसरा एक स्वास्थ्यकर्मी है जिसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. अभी के लिए दोनों को सिर्फ बुखार की शिकायत है और वे पूरी तरह ठीक हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement