Advertisement

Uber कैब में छूट गया एक करोड़ के गहनों से भरा बैग, 4 घंटे में पुलिस ने ऐसे खोज निकाला

Noida News: लंदन से ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बेटी की शादी करने आए एक NRI का गहनों से भरा बैग Uber टैक्सी में छूट गया. जिसे पुलिस ने महज 4 घंटे के अंदर बरामद कर NRI निखिलेश कुमार सिन्हा को सौंप दिया. NRI ने पुलिस को बताया कि बैग उनकी गलती से टैक्सी में छूटा था. इसमें ड्राइवर की कोई गलती नहीं थी.

पुलिस ने महज 4 घंटे में 1 करोड़ के गहने बरामद किए पुलिस ने महज 4 घंटे में 1 करोड़ के गहने बरामद किए
भूपेन्द्र चौधरी/तनसीम हैदर
  • ग्रेटर नोएडा ,
  • 01 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST

लंदन से ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बेटी की शादी करने आए एक NRI का एक करोड़ के गहनों से भरा बैग टैक्सी में छूट गया. सूचना मिलते ही पुलिस  हरकत में आई और महज 4 घंटे के अंदर ही NRI निखिलेश कुमार सिन्हा का बैग बरामद कर उन्हें लौटा दिया.  

लंदन में रहने वाले निखिलेश कुमार सिन्हा ग्रेटर नोएडा वेस्ट समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू अम्रपाली ग्रीन वैली में अपनी बेटी की शादी के लिए लंदन से आए हैं. निखिलेश ने पुलिस को बताया कि बुधवार को अपने सामान के साथ गौर सरोवर पोर्टिको होटल गौर सिटी वन पहुंचे. जिस बैग में उन्होंने शादी के गहने रखे थे वो टैक्सी में ही छूट गया. 

Advertisement
पुलिस ने 1 करोड़ के गहने बरामद किए

पुलिस तुरंत ही एक्शन मोड में आई और उबेर के गुड़गांव ऑफिस से कैब की लोकेशन पता की. फिर गाजियाबाद के लाल कुआं इलाके में कैब मिली. ड्राइवर से जब डिग्गी खुलवाई तो उसमें ज्वेलरी से भरा बैग मौजूद था. पुलिस ट्रैक्सी ड्राइवर को थाने लेकर आई जहां उसने बताया कि उसे इसकी जानकारी नहीं थी कि ज्वेलरी से भरा कोई बैग उसकी गाड़ी की डिग्गी मे हैं क्योंकि उसने गाड़ी की डिग्गी को चेक नहीं किया था. 

NRI ने भी पुलिस को बताया कि बैग उनकी गलती से टैक्सी में छूटा था. इसमें ड्राइवर की कोई गलती नहीं है. पुलिस ने कुछ ही घंटों के अंदर एक करोड़ के ज्वेलरी बरामद कर एनआरआई परिवार को लौटा दी. इस पर निखिलेश कुमार सिन्हा ग्रेटर नोएडा पुलिस का शुक्रिया अदा किया और कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि बैग इतनी जल्दी मिल जाएगा. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement