Advertisement

यूपी में थमी कोरोना की रफ्तार! सभी अस्पतालों में शुरू होगी OPD, योगी सरकार ने दिए आदेश

प्रदेश में कोरोना संकट कम होते ही सभी सीएचसी और पीएचसी में चिकित्सीय सेवाएं शुरू करने के आदेश दिए गए हैं. जिसके बाद अब प्रदेश में कोरोना मरीजों के इतर मरीजों को भी उपचार मुहैया कराया जाएगा. ऐसे में प्रसव केन्द्रों पर भी शुचारु रूप से काम शुरू हो सकेगा.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 03 जून 2021,
  • अपडेटेड 12:10 AM IST
  • यूपी में कम हो रहे कोरोना के आंकड़े
  • सभी अस्पतालों में शुरू होगी OPD

उत्तर प्रदेश में कोरोना के घटते आंकड़ों के बीच राज्य सरकार ने अस्पतालों में ओपीडी और आईपीडी सेवाएं शुरू करने के निर्देश दिए हैं. जानकारी के मुताबिक ये सभी ओपीडी, कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए चिकित्सीय सेवाएं शुरू करने के आदेश हैं. ऐसे में यूपी में 4 जून से अस्पतालों में ओपीडी चालू हो जाएंगी. वहीं सभी चिकित्सा केंद्र पर फीवर क्लीनिक की अलग से व्यवस्था रहेगी. 

Advertisement

प्रदेश में कोरोना संकट कम होते ही सभी सीएचसी और पीएचसी में चिकित्सीय सेवाएं शुरू करने के आदेश दिए गए हैं. जिसके बाद अब प्रदेश में कोरोना मरीजों के इतर मरीजों को भी उपचार मुहैया कराया जाएगा. ऐसे में प्रसव केन्द्रों पर भी शुचारु रूप से काम शुरू हो सकेगा. वहीं सभी सामुदायिक केन्द्रों पर ऑपरेशन सम्बन्धी सभी सेवाएं शुरू करने के भी निर्देश हैं.  

सर्जिकल ओपीडी भी होगी शुरू
आदेश के मुताबिक 4 जून से सभी जिला अस्पतालों में सर्जिकल ओपीडी भी शुरू हो जाएगी. ऐसे में सभी अस्पतालों को ऑपरेशन के लिए मरीज भर्ती करने के लिए भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं. हालांकि ऑपरेशन से पहले मरीज को कोरोना सम्बन्धी जांच कराना आवश्यक होगा. इसके अलावा सभी अस्पतालों में पोस्ट कोविड सेंटर भी चलाए जाएंगे. 

कोरोना वैक्सीनेशन
वहीं उत्तर प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन ने रफ़्तार पकड़ ली है. सरकार के अलावा अब कई सोसाइटी कोरोना वैक्सी नेशन कैम्प लगा रही हैं. ग्रेटर नोएडा सिविल सोसाइटी और आरडब्ल्यूए मिलकर हाई राइज बिल्डिंग्स में कोरोना वैक्सीनेशन कैम्प लगवा रहे हैं. लोग भी इन वैक्सीनेशन कैम्प में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement