Advertisement

Operation Ganga Flights: बेटे से लिपटकर मां बोली- डॉक्टर की डिग्री मिले न मिले, दोबारा नहीं भेजूंगी  

मोदी सरकार भारतीय नागरिकों को यूक्रेन से निकालने और मानवीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए ऑपरेशन गंगा चला रही है. वहां से लगातार छात्र भारत लाए जा रहे हैं. भारतीयों को सुरक्षित वहां से लाने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया को रोमानिया और मोल्दोवा, स्लोवाकिया में किरेन रिजिजू, हंगरी में हरदीप सिंह पुरी और पोलैंड में जनरल वी.के. सिंह को भेजा है.

बेटा घर पहुंचा तो आरती उतार का उसका स्वागत किया गया बेटा घर पहुंचा तो आरती उतार का उसका स्वागत किया गया
रंजय सिंह
  • कानपुर,
  • 02 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:38 PM IST
  • बेटा कानपुर घर पहुंचा तो माता-पिता ने उतारी आरती
  • मोदी-योगी सरकार के प्रयासों की परिजनों ने की सराहना

यूक्रेन में फंसे एमबीबीएस छात्रों की घर वापसी का सिलसिला लगातार जारी है. ऐसा ही छात्र प्रशांत सिंह जब कानपुर अपने घर पहुंचा तो बहुत ही भावुक नजारा देखने को मिला. बेटे की घर पहुंचते ही मां सुमन ने उसे गले से लगा लिया और बोलने लगीं- डॉक्टर की डिग्री मिले न मिले बेटे को दोबारा नहीं भेजूंगी.

'बेटा भारत में होता तो खुद ले आता'

छात्र के पिता नाहर सिंह पीएसी के जवान हैं. वह 37 वाहिनी पीएसी कैम्पस में रहते हैं. उन्होंने बताया कि बेटा दोपहर को घर पहुंचा तो हम बेटे की आरती उतारने के लिए दरवाजे पर थाली सजाए खड़े थे. बेटे के घर पहुंचते ही हम खुद को रोक नहीं पाए और उसे गले लगा लिया. माला पहनाकर, टीका लगाकर उसका स्वागत किया. नाहर सिंह बोले- यूक्रेन जाने में मैं मजबूर था लेकिन अगर बेटा देश में कहीं फंसा होता तो वर्दी पहनकर कप्तान की अनुमति लेकर बेटे को लेने पहुंच जाता. 

Advertisement

रोमानिया बॉर्डर तक पैदल गए छात्र

पिता ने बताया कि प्रशांत सिंह यूक्रेन के तेरनोपिल शहर में एमबीबीएस कर  रहा था. लड़ाई शुरू होने के बाद वह अपने साथियों के साथ पैदल चलकर पहले रोमानिया बॉर्डर पहुंचा. यहां से चार दिन बाद इंडिया लाया गया. सुबह दिल्ली पहुंचने पर यूपी सरकार की तरफ से उसे कार से घर तक छोड़ा गया.

'लगा था घर नहीं पहुंच पाऊंगा'

प्रशांत का कहना है कि वहां का दर्द किसी भी तरह से बयां नहीं किया जा सकता. बम और गोलों के बीच लगता था कि कभी घर नहीं जा पाऊंगा लेकिन मोदी सरकार हम सब को बचा लाई. उसने सरकार से अपील है कि वह और फ्लाइट बढ़ाकर सबको ले लाए.

आज आएंगी सात फ्लाइट्स

ऑपरेशन गंगा मिशन के तहत भारतीयों को लेकर लगातार फ्लाइट्स दिल्ली पहुंच रही हैं. आज बुधवार को सात फ्लाइट्स भारतीय छात्रों को वापस लेकर आ रही हैं. हम अगले तीन दिन में करीब 27 उड़ानों को यूक्रेन भेजेंगे. 

Advertisement

12 हजार छात्र छोड़ चुके यूक्रेन

विदेश सचिव हर्षवर्धन शृंगला ने कहा कि यूक्रेन में 20 हजार भारतीय छात्र थे. इनमें से करीब 12 हजार छात्र यूक्रेन छोड़ चुके हैं. बचे आठ हजार छात्रों में कुछ आधे खारकीव और सूमी में हैं और बाकी या तो यूक्रेन की पश्चिमी सीमाओं तक पहुंच चुके हैं या उस ओर जा रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement