Advertisement

लखनऊ: ऑक्सीजन के लिए रेलवे ट्रैक पर खड़े थे लोग और गाड़ियां, अचानक आ गई ट्रेन

लख़नऊ के अवध ऑक्सीजन रिफलिंग स्ट्रेशन पर सुबह से लोगो की भीड़ जमा हो जाती है, ऑक्सीजन रिफिलिंग के लिए लाइन लगी रहती है. पास ही एक रेलवे ट्रैक भी मौजूद है. जिस पर कभी-कभी माल गाड़ी भी निकलती है. लोगों की तादात इतनी रहती है कि लोग अपनी गाड़ी रेलवे ट्रैक पर खड़ी कर देते हैं. जैसे ही आज एक ट्रेन ट्रैक पर आ गई तो लोगों में हड़कंप मच गया.

ट्रैक पर आ गई रेलगाड़ी ट्रैक पर आ गई रेलगाड़ी
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ ,
  • 29 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 10:50 AM IST
  • रेलगाड़ी को करना पड़ा इंतजार
  • रेलवे ट्रैक पर खड़ी थी भीड़
  • ऑक्सीजन सिलेंडर प्लांट के पास है ही रेलवे ट्रैक

कोरोना मरीजों के लिए देशभर में ऑक्सीजन की कमी देखने को मिल रही है, अचानक खबर मिलती है कि अस्पतालों में एक-दो घंटे की ऑक्सीजन ही बची है. इससे हालात का अंदाजा लगाया जा सकता है. मरीजों के परिजन ऑक्सीजन के लिए मारे-मारे फिर रहे हैं.

इसी बीच लखनऊ में एक अजीब वाकया घटा है जहां एक ट्रेन को ऑक्सीजन की लाइन में लगे लोगों की वजह से इंतजार करना पड़ा. लखनऊ में लोग एक ऑक्सीजन प्लांट में ऑक्सीजन भरवाने के लिए लाइन में लगे हुए तभी एक रेलगाड़ी आ गई. लोगों ने रेल के ट्रैक पर अपने वाहन खड़े किए हुए थे. जब लोगों ने देखा कि अचानक से एक ट्रेन उस ट्रैक पर आ गई है तो आसपास हड़कंप मच गया. लोग वाहनों के मालिकों को ढूंढने लगे.

Advertisement

इसका एक वीडियो वायरल भी हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे लोग हाथों से धक्का मारकर रेलवे ट्रैक पर खड़े हुए वाहनों को वहां से हटा रहे हैं. पूरा ट्रैक साफ़ करने में लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. इसमें काफी वक्त भी लगा. जिसकी वजह से ट्रेन को इंतजार करना पड़ा.

मिली जानकारी के मुताबिक लख़नऊ के अवध ऑक्सीजन रिफलिंग स्ट्रेशन पर सुबह से लोगो की भीड़ जमा हो जाती है. ऑक्सीजन रिफिलिंग के लिए लाइन लगी रहती है. तालकटोरा स्थित अवध रिफलिंग स्ट्रेशन के पास ही एक रेलवे ट्रैक भी मौजूद है. जिस पर कभी-कभी माल गाड़ी भी निकलती है. लोगों की तादाद इतनी रहती है कि लोग अपनी गाड़ी रेलवे ट्रैक पर खड़ी कर देते हैं.

जैसे ही आज एक ट्रेन ट्रैक पर आ गई तो लोगों में हड़कंप मच गया. ट्रैक पर खड़ी गाड़ियों को हटाया गया. जिन गाड़ियों के मालिक का पता नहीं था उन्हें लोगों ने मिलकर धक्के देकर साइड में किया. गनीमत रही कि इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement