Advertisement

UP: बारातियों से भरी बोलेरो ट्रक से भिड़ी, हादसे में 8 लोगों की मौत

सिद्धार्थ नगर में बारातियों से भरी एक बोलेरो ट्रक से जा टकराई. हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई. जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

सड़क हादसे में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए सड़क हादसे में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए
aajtak.in
  • सिद्धार्थनगर,
  • 22 मई 2022,
  • अपडेटेड 9:10 AM IST
  • बारात से लौटते समय हादसा हुआ
  • बोलेरो में कुल 11 लोग सवार थे

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में एक बड़ा हादसा होने से 8 लोगों की मौत हो गई. बारातियों से भरी अनियंत्रित बोलेरो सड़क पर खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी.  हादसे में 8 लोगों की जान चली गई. शुरुआती जानकारी के अनुसार हादसा बारात से लौटते समय हुआ है. गाड़ी में 11 लोग सवार थे.

हादसे के बाद चीखपुकार मच गई. घटनास्थल पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई. आननफानन में हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. हादसे की वजह से यातायात बाधित हो गया. हालांकि पुलिस ने ट्रैफिक शुरू कराया.

Advertisement

हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को जिला अस्पताल से गोरखपुर रेफर किया गया है. हादसे में जान गंवाने वाले थाना शोहरतगढ़ के महला गांव के निवासी बताए जा रहे है. 

बता दें कि ये हादसा जोगिया कोतवाली क्षेत्र के काले नमक ढाबे के पास हुआ है. बारातियों से भरी बोलेरो शादी से वापस लौट रही थी. इसी दौरान ये हादसा हो गया. घटना की सूचना परिजनों को दी गई है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement