Advertisement

UP : बस्ती में न हो जाए मोरबी जैसा हादसा, हर रोज जान जोखिम में डाल रहे हैं यहां के लोग, देखें Video

बस्ती में कुवानो नदी पर बने पुल का निर्माण कार्य पूरा हो गया. मगर, गांवों को जोड़ने के लिए अप्रोच रोड नहीं बनाई गई है. परेशानी को देखते हुए गांववाले लोहे का पुल बनाकर उसका उपयोग कर रहे हैं. हर रोज जान जोखिम में डालकर पुल से आते-जाते हैं. मगर, प्रशासन का इस ओर ध्यान ही नहीं है.

लोहे की जालियों से बने पुल का किया जा रहा प्रयोग. लोहे की जालियों से बने पुल का किया जा रहा प्रयोग.
संतोष सिंह
  • बस्ती,
  • 22 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:18 PM IST

बीते दिनों गुजरात के मोरबी में हैंगिंग ब्रिज टूटने से 135 लोगों की जान गई थी. कई लोग हादसे में गंभीर घायल भी हुए थे. अब लगता है यूपी के बस्ती जिले में भी प्रशासन की लापरवाही ऐसे ही हादसे को न्योता दे रही है. सड़क निर्माण कार्य के चलते जुगाड़ पुल तैयार किया गया है.

आने-जाने का एक ही रास्ता होने के कारण मजबूरन लोगों को इसी जुगाड़ के पुल का उपयोग करना पड़ रहा है. बीते एक साल से पुल का उपयोग किया जा रहा है. मगर, प्रशासन का लोगों की परेशानी पर कोई ध्यान नहीं है.

Advertisement

दरअसल, सदर तहसील के बैजपुरवा गांव में साल 2021 में सेतु निगम की तरफ से साढ़े 10 करोड़ रुपए की लागत से पुल बनाने का काम शुरू हुआ था. पुल का काम लगभग पूरा हो चुका है. मगर, बैजूपुरवा गांव के लोगों के लिए पुल पर चढ़ने और उतरने के लिए अप्रोच मार्ग का काम नहीं हो पाया.

देखें वीडियो...

 
 
अप्रोच के लिए नहीं कर पाए जमीन का अधिग्रहण

प्रशासन ने पुल निर्माण तो कर दिया, लेकिन अप्रोच रोड के जमीन उनके पास नहीं बची है. प्रशासन ने जमीन अधिग्रहण तो किया, लेकिन जमीन के बदले सही दाम नहीं मिलने के कारण ग्रामीणों ने इसका विरोध कर दिया. इस कारण से जमीन अधिग्रहण पूरा नहीं हो सका है.

ग्रामीणों से सेतु निगम के अधिकारियों ने कई बार बात की. मगर, मुआवजे की राशि को लेकर बात नहीं बनी और एक साल से पुल हवा में झूल रहा है.

Advertisement

आने-जाने की परेशानी के चलते बनाया जुगाड़ पुल

अप्रोच मार्ग का काम अधूरा छूटा होने के कारण बैजपुरवा गांव के लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी होने लगी. विशेषकर मरीजों और बच्चों को बहुत ही ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

इसे देखते हुए गांव के ही कुछ लोगों ने लोहे के सरियों का जाल बनाकर पुल चढ़ने और उतरने के लिए अप्रोच रोड बना दी है. तब से ही जान जोखिम में डाल सैंकड़ों लोग हर रोज इस डोलते पुल का उपयोग कर रहे हैं.

पुल से शुरू होने होगी लोगों को राहत

यदि पुल का निर्माण पूरा हो जाता है और आवागमन शुरू हो जाता है, तो यहां के गांव वालों को बहुत राहत मिलेगी. कुवानो नदी पर बने इस पुल के जरिए ग्रामीणों को बस्ती मुख्यालय आने में 15 किमी का कम सफर करना पड़ेगा.

यह है उपजिलाधिकारी का कहना

मामले में उपजिलाधिकारी बस्ती सदर बाइट शैलेश दुबे का कहना है कि बैजूपुरवा गांव में कुवानो नदी पर एक पुल निर्माणाधीन है. पुल पूरी तरह से बनकर तैयार है, केवल 3 काश्कार की सहमति न होने की वजह से एप्रोच रोड नहीं बन पा रही है. पिछले सप्ताह एक काश्तकार का सहमति पत्र मिल गया है. जल्द ही बाकी काश्तकारों की सहमति लेकर अप्रोच मार्ग बनाकर पुल को चालू कर दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement