Advertisement

राजनाथ ने कहा- कुनबे के कलह का खामियाजा जनता क्यों भुगते?

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी में चल रहे घमासान को लेकर अब केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने यादव परिवार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि किसी के परिवार में दखल देने का उन्हें कोई हक नहीं लेकिन यूपी की जनता को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है.

देवरिया में गृह मंत्री राजनाथ सिंह देवरिया में गृह मंत्री राजनाथ सिंह
मोनिका शर्मा/अनूप श्रीवास्तव
  • देवरिया,
  • 15 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:28 PM IST

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को सलेमपुर से पूर्व सांसद हरिकेवल प्रसाद की पुण्यतिथि में पहुचे जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यूपी सरकार में चल रहे फेमिली ड्रामा पर निशाना साधा. राजनाथ ने हमलावर रुख अपनाते हुए कहा कि सरकार में जो झगड़ा हो रहा है, इसका खामियाजा हमारी प्रदेश की जनता को क्यों भुगतना पड़ रहा है, इसका हम जबाब चाहते हैं.

Advertisement

'जानते हैं कितनी समाजवादी है सरकार'
राजनाथ सिंह सलेमपुर भाजपा सांसद रविन्द्र कुशवाहा के पिता हरिकेवल के पुण्यतिथि में आए थे. उन्होंने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 'यूपी में एसपी की सरकार कितनी समाजवादी है और कितनी नहीं, ये बताने की जरूरत नहीं है. आप लोग इस बात को समझते हैं.'

'जनता क्यों भुगत रही खामियाजा'
उन्होंने कहा, 'सरकार में बार-बार लड़ाई झगड़ा हो रहा है, कोई कहता है कि साहब सरकार में झगड़ा है, परिवार का झगड़ा नहीं है. मैं सरकार और परिवार के झगड़े में नहीं पड़ना चाहता. किसी के परिवार के झगड़े में झांककर देखने का मुझे कोई नैतिक अधिकार नहीं है. किसी व्यक्ति के परिवार के झगड़े में नहीं पड़ना चाहिए. मुझे चिंता सिर्फ इस बात की है कि इस सरकार में झगड़ा क्यों चल रहा है? इसका खामियाजा हमारे प्रदेश की जनता को क्यों भुगतना पड़ रहा है?'

Advertisement

समाजवादी परिवार में घमासान
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में सत्ताधारी पार्टी एसपी में इन दिनों जबरदस्त घमासान मचा हुआ है. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को मुलायम सिंह और शि‍वपाल के करीबी दो मंत्रियों को कैबिनेट से बाहर करने के बाद मंगलवार को मुख्यमंत्री अखि‍लेश यादव ने चीफ सेक्रेटरी दीपक सिंघल की भी छुट्टी कर दी गई. जबकि इस उठा-पटक में शाम ढलते-ढलते अखि‍लेश यादव को यूपी प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटा दिया गया. मुलायम‍ ने उनकी जगह शि‍वपाल यादव को यूपी अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी. जबकि पलटवार करते हुए सीएम ने देर शाम शि‍वपाल को तीन मंत्रालयों से बाहर का रास्ता दिखा दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement