Advertisement

बैंकों में नोट खत्म, कैश के लिए फिर लगी लाइनें

बैंकों की हालत ये थी कि ग्राहकों को 10 हज़ार के उपर के भुगतान पर अनकही रोक लग गई. वजह ये कि बैकों को आरबीआई से कैश ही नही मिल रही है. सैकड़ों एटीएम करेंसी से खाली हो गए, जबकि कुछ एटीएम पर भारी भीड़ जमा हो गई.

नोट की चोट नोट की चोट
अंजलि कर्मकार/कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 06 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:28 AM IST

देश के दूसरे हिस्सों में एटीएम पर भले ही बड़ी-बड़ी कतारें लगी हो, लेकिन लखनऊ शहर पिछले कुछ दिनों से कतारों से बचा रहा था, पर सोमवार से अचानक ही इस शहर को भी नज़र लग गई. रविवार से ही ज्यादातर एटीएम कैश से खाली हो गए. एसबीआई की सबसे बड़ी शाखा हजरतगंज एसबीआई जो कि 24 घंटे अपने एटीएम से पैसे दे रहा था. वहां भी नोट ख़त्म हो गए. लोग एक एटीएम से दूसरे एटीएम में भटकते देखे गए.

Advertisement

बैंकों की हालत ये थी कि ग्राहकों को 10 हज़ार के उपर के भुगतान पर अनकही रोक लग गई. वजह ये कि बैकों को आरबीआई से कैश ही नही मिल रही है. सैकड़ों एटीएम करेंसी से खाली हो गए, जबकि कुछ एटीएम पर भारी भीड़ जमा हो गई.

लखनऊ शहर में कुछ एटीएम पर ग्राहकों की भारी भीड़ जमा होने के साथ ही बैकों में कैश लेने आए ग्राहकों से तीखी नोक झोंक भी देखी गई. कुछ यही हाल कानपुर, इलाहाबाद और मेरठ जैसे शहरों का भी रहा, जिन एटीएम पर पैसे मिल रहे थे वहां सिर्फ 2000 के नोट मिल रहे थे जिससे लोगों को चेंज के लिए भी भटकते देखा गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement