Advertisement

एटीएस की रडार पर था पीएफआई सदस्य नासिर, मऊ से किया गया गिरफ्तार

नासिर कमाल ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी पीएफआई से जुड़े होने की बात स्वीकार की है. वह पीएफआई की मीटिंग में जाता था. गिरफ्तार किए जाने के बाद उसने जानकारी दी है कि वहां कैसी तकरीरें होती थीं. साथ ही उसने कई पदाधिकारियों के नाम भी बताए हैं, जिनको वह जानता है. नासिर को कई भाषाओं का ज्ञान है.

मऊ से पुलिस और एटीएस ने पीएफआई सदस्य को गिरफ्तार किया मऊ से पुलिस और एटीएस ने पीएफआई सदस्य को गिरफ्तार किया
दुर्गा किंकर सिंह
  • मऊ,
  • 17 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:08 PM IST

यूपी एटीएस और मऊ पुलिस ने पीएफआई के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उसकी पहचान नासिर कमाल के रूप में हुई है. वह काफी समय से एटीएस की रडार पर था. नासिर लखनऊ में पीएफआई की कई मीटिंग में शामिल भी हो चुका है. उसको उर्दू, अरबी, हिंदी और अंग्रेजी भाषा का ज्ञान है. 

नासिर की तलाश में जुटी थी एटीएस
पीएफआई के सदस्य की गिरफ्तारी को लेकर मऊ के अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया, "नासिर कमाल पुत्र अबूल असर कमाल कोतवाली थाना क्षेत्र के प्रेमाराम मोहल्ले का रहने वाला है. लंबे समय से एटीएस इसकी तलाश में जुटी थी. सूचना के आधार पर हम लोगों ने उसे गिरफ्तार करने में सफलता पाई."

Advertisement

तकरीरों के बारे में दी जानकारी
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया, 'नासिर ने पूछताछ में पीएफआई से जुड़े होने की बात स्वीकार की है. उसने बताया है कि वह पीएफआई की मीटिंग में जाता था. कई बार लखनऊ में हुईं मीटिंग में भी शामिल रहा है. उसने इस बारे में भी जानकारी दी है कि वहां किस तरह की तकरीरें होती थीं. साथ ही उसने कई पदाधिकारियों के नाम भी बताए हैं, जिनको वह जानता है. 

तीन मुस्लिम संगठनों से मिलकर बना था PFI
पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया 22 नवंबर 2006 को तीन मुस्लिम संगठनों के मिलने से बना था. ये केरल का नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट, कर्नाटक फोरम फॉर डिग्निटी और तमिलनाडु का मनिता नीति पसरई थे. PFI खुद को गैर-लाभकारी संगठन बताता है. PFI में कितने सदस्य हैं, इसकी जानकारी संगठन नहीं देता है.

Advertisement

हालांकि, दावा करता है कि 20 राज्यों में उसकी यूनिट हैं. शुरुआत में PFI का हेडक्वार्टर केरल के कोझिकोड में था. बाद में इसे दिल्ली शिफ्ट किया गया. PFI की अपनी यूनिफॉर्म भी है. हर साल 15 अगस्त को PFI फ्रीडम परेड करवाता है. साल 2013 में केरल सरकार ने इस परेड पर रोक लगा दी थी. दरअसल, PFI की यूनिफॉर्म में पुलिस की वर्दी की तरह ही सितारे और एम्बलम लगे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement