Advertisement

वरुण गांधी का एक और ऑडियो क्लिप वायरल, अपनी ही पार्टी के नेताओं को कह रहे अपशब्द

इस ऑडियो क्लिप में वरुण गांधी पीलीभीत के शहर विधायक संजय सिंह गंगवार, पूर्व राज्य मंत्री प्रदेश सरकार विनोद तिवारी और पूर्व विधायक और किसान नेता बी एम सिंह को कथित रूप से अपशब्द बोल रहे हैं.

बीजेपी सांसद वरुण गांधी (फाइल फोटो) बीजेपी सांसद वरुण गांधी (फाइल फोटो)
सौरभ पांडे
  • पीलीभीत ,
  • 21 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 5:11 PM IST
  • वरुण गांधी का एक और ऑडियो क्लिप वायरल
  • बीजेपी नेताओं को अपशब्द कहने का आरोप
  • लॉकडाउन से पहले का है ऑडियो क्लिप

बीजेपी नेता और पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी का एक और पुराना ऑडियो क्लिप वायरल हुआ है जिसमें वह बीजेपी नेताओं को कथित रूप से अपशब्द बोलते सुनाई दे रहे हैं. बातचीत सुनने से पता चलता है कि जिस शख्स से वरुण गांधी बात कह रहे हैं उसने उनको कथित रूप से भला-बुरा कहा जिस पर वरुण गांधी ने उससे बात कर उसको फटकार लगाई.

Advertisement

ये ऑडियो क्लिप लॉकडाउन के पहले का बताया जा रहा है. बता दें कि aajtak.in इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है. 

इस ऑडियो क्लिप में वरुण गांधी पीलीभीत के शहर विधायक संजय सिंह गंगवार, पूर्व राज्य मंत्री प्रदेश सरकार विनोद तिवारी और पूर्व विधायक और किसान नेता बी एम सिंह को कथित रूप से अपशब्द बोल रहे हैं. बता दें कि ये तीनों नेता वरुण गांधी की मां और बीजेपी सांसद मेनका गांधी के राजनीतिक करीबी रहे हैं. लेकिन इन दिनों इनके बीच राजनीतिक मतभेद चल रहा है. ये लोग कभी भी मंच साझा करते नहीं दिखते हैं. 

इन तीनों का हवाला देते हुए वरुण गांधी ने एक युवक को फटकार लगाई है. यह ऑडियो पुराना है और इसकी पुष्टि aajtak.in नहीं करता है. 

देखें: आजतक LIVE TV

इस ऑडियो क्लिप पर प्रतिक्रिया देते हुए पीलीभीत विधायक संजय सिंह गंगवार ने कहा कि यह भाषा भारतीय जनता पार्टी की भाषा नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारे यहां सिखाया जाता है कि बड़ों के नाम के बाद जी लगाया जाता है लेकिन सोशल मीडिया के माध्यम से जो पता चला है यह बीजेपी की भाषा नहीं हो सकती है. 

Advertisement

हाल ही में वरुण गांधी का एक और ऑडियो क्लिप वायरल हुआ था. उस क्लिप में वरुण गांधी एक कथित शराब तस्कर पर भड़कते हुए दिख रहे थे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement