Advertisement

UP: पीलीभीत औद्योगिक क्षेत्र में ₹1100 करोड़ की मेगा परियोजना, 5000 लोगों को मिलेगा रोजगार

यूपीसीडा के सीईओ मयूर माहेश्वरी ने बताया कि उद्योग लगाने के लिए दी गई जमीन, पीलीभीत के बरेली-हरिद्वार राजमार्ग के पास मौजूद है. यह भूमि सभी आवश्यक औद्योगिक आवश्यकताओं को पूरा करती है.

पीलीभीत में शुरू होगा यीस्ट प्रोजेक्ट (फोटो- आजतक) पीलीभीत में शुरू होगा यीस्ट प्रोजेक्ट (फोटो- आजतक)
तनसीम हैदर
  • नोएडा,
  • 09 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 2:19 AM IST
  • ब्रिटिश फर्म एबी मौरी लाएगी 1100 करोड़ की परियोजना
  • 5000 से ज़्यादा लोगों को मिलेगा रोजगार

ब्रिटिश फर्म एबी मौरी अब यूपीसीडी के पीलीभीत औद्योगिक क्षेत्र में ₹1100 करोड़ की मेगा परियोजना लगाएगी. उम्मीद है कि 5000 से ज़्यादा लोगों को इससे रोजगार मिलेगा. दरअसल यूपी में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) ने ब्रिटिश फर्म एबी मौरी को पीलीभीत ज़िले में ईस्ट (खमीर) की परियोजना स्थापित करने के लिए 257 एकड़ की भूमि आवंटित की है. 

Advertisement

प्रदेश सरकार को उम्मीद है कि इस परियोजना के शुरू होने से उत्तर प्रदेश में 1100 करोड़ रुपए का निवेश होगा साथ ही 5000 से ज़्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा.

दरअसल तेजतर्रार आईएएस अधिकारी मयूर वाहे माहेश्वरी के पद ग्रहण करने के बाद यूपी ने तेजी से प्रगति की ओर कदम बढ़ाया है. यूपीसीडा की पारदर्शी कार्यशैली तथा लैंड बैंक संबन्धित सभी जानकारी जीआईएस पर आसानी से मुहैया कराई जा रही है. इसी पोर्टल के माध्यम से ब्रिटिश कंपनी एबी मौरी ने पीलीभीत में उद्योग लगाने की इच्छा जाहिर की थी और अपना आवेदन प्रस्तुत किया था. औद्योगिकरण का यह कदम उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से वैश्विक कंपनियों को आकर्षित करने की ओर महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

और पढ़ें- उत्तराखंड: महिलाओं के लिए बड़ा मौका, जिम कॉर्बेट में बन सकती हैं 'जिप्सी सफारी चालक'

Advertisement

यूपीसीडा के सीईओ मयूर माहेश्वरी ने बताया कि उद्योग लगाने के लिए दी गई जमीन, पीलीभीत के बरेली-हरिद्वार राजमार्ग के पास मौजूद है. यह भूमि सभी आवश्यक औद्योगिक आवश्यकताओं को पूरा करती है. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड राज्यों को कवर करने के अलावा, प्रस्तावित ‘यीस्ट प्रोजेक्ट’ से निर्मित उत्पादों की गुणवत्ता, चीनी उत्पादन, डिस्टलरी, पेय और सबसे महत्वपूर्ण रूप से दवाओं में खमीर के उपयोग से स्थानीय बेकरी उद्योग में तेजी आने की उम्मीद है. 

इस प्रस्तावित परियोजना से पीलीभीत के आसपास के क्षेत्रों में रोजगार के बड़े अवसर पैदा होंगे. यह मेगा निवेश अन्य उद्योगों को भी आकर्षित करेगा और राज्य को औद्योगिक निवेश के लिए प्रोत्साहित करेगा, साथ ही रोजगार सृजन की संभावना भी बढ़ाएगा.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement