Advertisement

एसिड अटैक में पत्नी की मौत, पति की हालत नाजुक, छेड़छाड़ के आरोपी चाहते थे राजीनामा

यूपी के पीलीभीत में 4 मई को 16 साल लड़की के साथ गांव के ही राजेश ने छेड़छाड़ की थी. मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली थी. घटना के बाद आरोपी पक्ष लगातार पीड़ित परिवार पर समझौता करने के लिए दबाव बना रहा था.

पुलिस अफसरों ने घटनास्थल का दौरा किया. पुलिस अफसरों ने घटनास्थल का दौरा किया.
सौरभ पांडे
  • पीलीभीत,
  • 11 मई 2022,
  • अपडेटेड 3:09 AM IST
  • छेड़छाड़ के मामले में राजीनामा ना करने पर दबंगई
  • पुलिस ने 7 आरोपियों को भेजा जेल, SO-चौकी प्रभारी सस्पेंड

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में छेड़छाड़ के मामले में राजीनामा ना करने पर दबंगों ने एक दंपति पर एसिड अटैक कर दिया. घटना में महिला की मौत हो गई. जबकि पति की हालत नाजुक है. घटना 9 मई की सुबह की है. मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को अरेस्ट किया है और जेल भेज दिया है. इसके अलावा, शुरुआती तौर पर पुलिस की लापरवाही सामने पर थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, गजरौला थाना क्षेत्र के अग्यारी गांव में रहने वाले शख्स ने थाने में एक शिकायती पत्र दिया था. इसमें बताया था कि 4 मई को उसकी 16 साल बेटी के साथ गांव के ही राजेश ने छेड़छाड़ की है. मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली थी. घटना के बाद आरोपी पक्ष लगातार पीड़ित परिवार पर समझौता करने के लिए दबाव बना रहा था. इसके लिए धमकाया भी जा रहा था. पीड़ित पक्ष ने राजीनामा से इंकार कर दिया तो 9 मई को गांव के ही रहने वाले रामकिशन, अजय, गुड्डू, छोटेलाल, हरिशंकर दीवार कूदकर पीड़ित परिवार के घर में घुस गए और लड़की के मां-बाप पर तेजाब से हमला कर दिया. 

घटना में दंपति बुरी तरह झुलस गए. दोनों को इलाज के लिए बरेली के अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामले में पुलिस ने लड़की के चाचा की तहरीर पर पांचों नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था. विवेचना के दौरान छेड़छाड़ करने वाले मुख्य आरोपी राजेश और उसके पिता रोशनलाल का भी नाम केस में शामिल किया गया. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश भी चल रही थी. अब तक इस मामले में पुलिस 7 आरोपियों को जेल भेज चुकी है. वहीं, पुलिस अधीक्षक दिनेश पी घटनास्थल पर गए और बाद में दम्पति के हाल जानने के लिए बरेली अस्पताल भी पहुंचे थे. मामले में क्षेत्रीय पुलिस की लापरवाही सामने आने पर थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया है. 

घटना के बाद से अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. पवित्र मोहन त्रिपाठी थाने में कैंप किए हुए हैं. बरेली रेंज के आईजी रमित शर्मा ने भी घटनास्थल का दौरा किया और जानकारी ली. इधर, मंगलवार को बरेली के रोहिलखण्ड अस्पताल में भर्ती 40 वर्षीय महिला की मौत हो गई. पति की हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस ने गांव में डेरा डाल दिया है. पुलिस का कहना है कि गांव में शांति बनी हुई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement