Advertisement

पीलीभीतः हाईटेंशन लाइन पर लटक युवक ने किया स्टंट, हैरान रह गए लोग, Video वायरल

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में एक युवक हाईटेंशन लाइन से लटककर झूलने लगा. यह देख लोगों के बीच हड़कंप मच गया. लोगों ने तुरंत बिजली विभाग के अफसरों को सूचना दी. इसके बाद पुलिस व आसपास के लोगों ने युवक को कड़ी मशक्कत के बाद नीचे उतारा.

हाईटेंशन लाइन पर लटका युवक. (Photo: Video Grab) हाईटेंशन लाइन पर लटका युवक. (Photo: Video Grab)
सौरभ पांडे
  • पीलीभीत,
  • 25 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:10 PM IST

पीलीभीत जिले की तहसील अमरिया कस्बे के मेन बाजार में एक युवक हाईवोल्टेज लाइन पर झूला झूलता नजर आया. इस मामले का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक हाईटेंशन लाइन को रस्सी समझकर पकड़ रहा है. युवक तारों को पकड़कर कभी ऊपर जाता तो कभी नीचे. 

बिजली के तारों पर ऐसा खतरनाक स्टंट देखकर लोग हैरान रह गए. युवक स्टंट करने में मस्त था, वहीं नीचे खड़े लोग डर रहे थे कि कहीं बिजली न आ जाए. लोगों ने तुरंत बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन कर सूचना दी कि बिजली की लाइन चालू न करें. इसके बाद बिजली विभाग के कर्मचारी और बाजार के लोगों ने मिलकर युवक को कड़ी मशक्कत के बाद नीचे उतारा.

Advertisement

यहां देखें वीडियो

लोगों ने बताया कि युवक का नाम नौशाद है, वह रोड पर चूड़ी का ठेला लगाता है. शनिवार को वह ठेला छोड़कर सीढ़ियों से ऊपर चढ़ गया और छत के सामने से गुजर रही हाईटेंशन लाइन को पकड़कर झूला झूलने लगा. गनीमत रही कि बारिश के चलते किसी कारणवश बिजली सप्लाई बंद थी, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया.

बाजार में मच गया हड़कंप, मशक्कत के बाद लोगों ने युवक को उतारा

नौशाद की ऐसी हरकत से बाजार में हड़कंप मच गया. लोगों ने किसी तरह युवक को उतारा और उसके घरवालों को सूचना दी. वहीं युवक के परिजन का कहना है कि वह कभी-कभी उल्टी-सीधी हरकतें करने लगता है. वहीं बाजार के लोगों ने कहा कि वह रोज ठेला लगाकर चूड़ी बेचता है, कभी भी कोई हरकत करते नहीं देखा. फिलहाल नौशाद अपने घर पर है और किसी को कुछ भी नहीं बता रहा है, न ही किसी से मिल रहा है.

Advertisement

वहीं स्थानीय शख्स इमरान कादरी ने कहा कि यह युवक पड़ोस में चूड़ी का ठेला लगाता है. शनिवार को वह अचानक बिजली के तारों पर चढ़कर झूलने लगा. गनीमत रही कि उस समय बिजली सप्लाई बंद थी. इससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement