Advertisement

चाचा-भतीजा और बुआ पर पीएम मोदी के टॉप 10 अटैक

पीएम मोदी ने यूपी के लोगों अपील की कि आधा-अधूरा नहीं बीजेपी को पूरा बहुमत दें और हम यूपी को बदलकर दिखाएंगे. पीएम मोदी ने चाचा-भतीजा और बुआ का भी जिक्र किया और कहा कि इनसे यूपी का विकास नहीं होने वाला. ये रहे पीएम मोदी के बड़े हमले...

लखनऊ की रैली में पीएम मोदी लखनऊ की रैली में पीएम मोदी
संदीप कुमार सिंह
  • लखनऊ,
  • 02 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:45 PM IST

लखनऊ की रैली में पीएम मोदी ने यूपी में सत्तारूढ़ सपा-बसपा पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने अखिलेश सरकार के राज में प्रदेश में भ्रष्टाचार बढ़ने की आरोप लगाया तो वहीं कहा कि बीजेपी शासन के बाद 14 साल से यूपी में विकास रुक गया है लेकिन ये सफल नहीं होगा. पीएम मोदी ने यूपी के लोगों अपील की कि आधा-अधूरा नहीं बीजेपी को पूरा बहुमत दें और हम यूपी को बदलकर दिखाएंगे. पीएम मोदी ने चाचा-भतीजा और बुआ का भी जिक्र किया और कहा कि इनसे यूपी का विकास नहीं होने वाला. ये रहे पीएम मोदी के बड़े हमले...

Advertisement

 

1. यूपी में सत्तारूढ़ दल केवल कुर्सी के लिए लड़ रहा है. एक तरफ परिवार में उलझी पार्टी, दूसरी ओर पैसे बचाने वाली पार्टी...केवल बीजेपी है जो यूपी के लोगों को बचाने के लिए काम करने को तैयार है.
2. यूपी में ये कैसी सरकारें चल रही हैं, मुझे देखकर बहुत पीड़ा होती है
3. मैं जनता से अपील करता हूं कि पूरा बहुमत बीजेपी को दें ताकि हम विकास के लिए काम कर सकें.
4. बीजेपी के लिए ये चुनाव कुर्सी की लड़ाई नहीं बल्कि यूपी के लोगों की जिम्मेदारी संभालने का चुनाव है
5. नोटबंदी से काले धन पर हमने चोट किया तो सपा और बसपा जैसे विरोधी दल भी एकसाथ दिखे
6. यूपी से गुंडागर्दी और जमीनों की लूट खत्म करने के लिए करें बदलाव
7. 15 साल से एक दल बेटे को स्थापित कर रहा है. उनके लिए राजनीति केवल कुर्सी का खेल है
8. दलों के बीच राजनीति ठीक लेकिन राज्य की जनता के साथ राजनीति नहीं होनी चाहिए
9. किसान भाइयों के लिए केंद्र की ओर से मदद मिल रही है लेकिन यूपी सरकार जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं. हमने न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाया लेकिन धान की खरीद के लिए यूपी सरकार के पास फुर्सत नहीं
10. वो कहते हैं- मोदी हटाओ, मैं कहता हूं- काला धन हटाओ, जनता तय करे क्या सही?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement