Advertisement

'जय हिंद, जय-जय श्रीराम' चुनाव से पहले योगी का नया नारा, PM मोदी ने किया पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन

PM मोदी ने मंगलवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया. इस मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक नया चुनावी नारा दिया.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
aajtak.in
  • सुल्तानपुर,
  • 16 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST
  • यूपी चुनाव से पहले सीएम योगी का नया नारा
  • सीएम योगी ने बीजेपी का चुनावी एजेंडा साफ कर दिया

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन कर सूबे को बड़ी सौगात से नवाजा है. यह सीएम योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट माना जा रहा है. पीएम मोदी ने एक्सप्रेसवे के उद्घाटन का बटन जैसे ही दबाया सीएम योगी ने 'जय हिंद, जय-जय श्रीराम' का नारा बुलंद किया.

योगी ने इस नारे के लिए सूबे में होने वाले विधानसभा चुनाव की तस्वीर को लेकर बहुत कुछ साफ करने की कोशिश की है और साथ विकास और हिंदुत्व के साथ-साथ राष्ट्रवाद के एजेंडे पर चुनाव लड़ने के संकेत दे दिए हैं. 

Advertisement

बीजेपी 2022 विधानसभा चुनाव में हिंदुत्व और विकास के एजेंडे को लेकर सियासी समीकरण बिछाने में जुटी है. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के जरिए सीएम योगी ने पूर्वी यूपी में विकास की इबारत लिखने की कवायद की है तो साथ ही बीजेपी सरकार अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को अपनी उपलब्धि के तौर पर पेश कर रही है.

यही वजह है सीएम योगी ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के दौरान जय हिंद के साथ-साथ जय-जय श्रीराम का नारा लगाकर बीजेपी का चुनावी एजेंडा साफ कर दिया है. 

वहीं, पीएम मोदी ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करने के दौरान कहा कि डंबल इंजन की सरकारें विकास की नई इबारत लिख रही है. उन्होंने कहा कि पूर्वांचल हो या पश्चिम हजारों किमी सड़के बनाई गई है. यूपी के विकास का सपना साकार होता दिख रहा है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि यूपी में नए मेडिकल कालेज बन रहे हैं. आधुनिक शिक्षण संस्थान बने रहे हैं. कुशीनगर में इंटर नेशनल एयरपोर्ट और अब पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन का सौभाग्य मिला. इससे सभी वर्ग को फायदा होगा. इस एक्सप्रेसवे से, दलित, वंचित, पिछड़ों और सभी समाज को लाभ मिलेगा. 


पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जिस तरह से राजनीति हुई, जिस तरह से लंबे समय तक सरकारें चलीं, उन्होंने यूपी के सर्वांगीण विकास पर ध्यान ही नहीं दिया। यूपी का यह क्षेत्र तो माफियावाद और यहां के लोगों को गरीबी के हवाले कर दिया गया था

पीएम मोदी ने कहा कि पूर्वांचल के लोगों को लखनऊ पहुंचना मुश्किल था. इस एक्सप्रेसवे के बनने से अवध और पूर्वांचल के साथ-साथ बिहार के लोगों को भी फायदा होगा और लोगों का आना जाना आसान होगा. इसकी विशेषता सिर्फ नहीं है कि इन पर पड़ने वाले जिलों को जोड़ा, ये उन्हें भी जोड़ेगा जहां विकास की संभावना है.

मोदी ने कहा कि यूपी सरकार योगी के नेतृत्व में 22 हजार करोड़ से ज्यादा खर्च किए हों. लाखों करोडों का उद्योग लाने का काम करेगा. यूपी में जिन नए एक्सप्रेसवे पर काम हो रहा है वो किस तरह से शहरों को जोड़ने वाले हैं

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement