Advertisement

मिशन 2019 पर निकले पीएम मोदी, शाहजहांपुर में करेंगे किसान रैली को संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में शनिवार यानी आज किसान कल्याण रैली को संबोधित करेंगे. मोदी का बीते 2 महीने में उत्तर प्रदेश का यह पांचवा दौरा है. वह 29 जुलाई को लखनऊ भी आएंगे.

पीएम नरेंद्र मोदी पीएम नरेंद्र मोदी
अजीत तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 11:56 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में शनिवार यानी आज किसान कल्याण रैली को संबोधित करेंगे. मोदी का बीते 2 महीने में उत्तर प्रदेश का यह पांचवा दौरा है. वह 29 जुलाई को लखनऊ भी आएंगे.

मोदी की इस रैली को लेकर भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है. माना जा रहा है कि लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव जीतने के बाद मोदी रैली में विपक्ष पर जोरदार हमला करेंगे. रैली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्र नाथ पांडेय भी मौजूद होंगे.

Advertisement

भाजपा प्रवक्ता हीरो वाजपेयी ने बताया, 'रैली को लेकर किसानों में जबरदस्त उत्साह है. आज की रैली में जुटने वाली भीड़ इसका प्रमाण होगी. सरकार के फैसलों से किसान खेती को लेकर काफी उत्साहित हैं. शाहजहांपुर किसानों का क्षेत्र है. यहां के किसान प्रगतिशील खेती के लिए जाने जाते रहे हैं.'

वाजपेयी ने कहा कि पिछले दिनों केंद्र सरकार ने कई फसलों पर एमएसपी भी बढ़ाया है. मोदी सरकार किसानों की आय दोगुनी कर रोजाना नए फैसले ले रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement