Advertisement

ग्रेटर नोएडा में सोमवार को कॉप-14 को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में चल रहे 12 दिवसीय कॉप -14 (कॉन्फ्रेंस आफ पार्टीज) को संबोधित करेंगे. इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:27 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में चल रहे 12 दिवसीय कॉप -14 (कॉन्फ्रेंस आफ पार्टीज) को संबोधित करेंगे. इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे.

दो सितंबर से शुरू हुए कॉप -14 का शुभारंभ केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने किया था. इसका आयोजन दुनिया को बढ़ते मरुस्थलीकरण से बचाने की मुहिम के तहत किया गया है. दुनिया के करीब 196 देशों के प्रतिनिधि इस सम्मेलन में भाग ले रहे हैं.

Advertisement

इससे पहले रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के रोहतक में विजय संकल्प रैली को संबोधित किया. साथ ही हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के अभियान शुरू हो गया. इस रैली में पीएम मोदी ने चंद्रयान-2 का जिक्र करते हुए कहा कि 7 सितंबर की रात के 100 सेकंड ने कामयाबी की परिभाषा बदल दी.

पीएम मोदी ने इसरो स्पिरिट (ISRO Spirit) का जिक्र करते हुए कहा कि जैसे हम खेल भावना का जिक्र करते थे, अब वैसे ही इसरो की भावना की चर्चा हुआ करेगी. उन्होंने कहा, 'भारत 7 सितंबर की रात को कभी नहीं भूलेगा. 7 सितंबर को मुझे एक और साक्षात्कार हुआ, 7 सितंबर में रात को 1 बजकर 50 मिनट पर पूरा देश टीवी के सामने नजरें लगाकर बैठा था. देश और दुनिया चंद्रयान की...खुशखबरी के लिए देख रही थी...अभी होगा...अभी होगा...अभी होगा...7 सितंबर की रात के 100 सेकंड की घटना ने पूरे देश को 100 सेकंड के अंदर जगा दिया...एक घटना ने 100 सेकंड के अंदर पूरे हिन्दुस्तान को जोड़ दिया. मैं कहूंगा जैसे स्पोर्ट्समैन स्पिरिट की बात करते हैं अब इसरो स्पिरिट की बात होगी.'

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement