Advertisement

वाराणसी में पीएम मोदी लेंगे चौथे गांव को गोद

पीएम मोदी द्वारा इस गांव को गोद लेने के बाद इसकी सूरत जल्द ही बदल जाएगी. आदर्श ग्राम के तौर पर डुमरी चौथा गांव होगा, इससे पहले पीएम मोदी जयापुर, नागेपुर और ककरहिया गांव को गोद ले चुके हैं.

पीएम मोदी पीएम मोदी
अजीत तिवारी/कुमार अभिषेक
  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 12:07 PM IST

प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी में अब तक 3 गांव को गोद ले चुके हैं और तीनों गांव का कायाकल्प चल रहा है. लेकिन लोकसभा चुनाव के पहले वह चौथे गांव का कायाकल्प करने के मूड में हैं. यही वजह है कि इस बार बनारस में गंगापार डूंगरी गांव को प्रधानमंत्री मोदी गोद लेने जा रहे हैं.

पीएम मोदी द्वारा इस गांव को गोद लेने के बाद इसकी सूरत जल्द ही बदल जाएगी. आदर्श ग्राम के तौर पर डुमरी चौथा गांव होगा, इससे पहले पीएम मोदी जयापुर, नागेपुर और ककरहिया गांव को गोद ले चुके हैं.

Advertisement

प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से वाराणसी जिला प्रशासन को इस गांव को गोद लेने की सूचना मिल चुकी है. इसके बाद से प्रशासन गांव के लिए खाका खींचने की तैयारी कर रहा है.

प्रधानमंत्री के अलावा मनोज सिन्हा ऐसे दूसरे मंत्री हैं जिन्होंने 4 गांवों को गोद लिया है. ज्यादातर सांसद एक या फिर कई 2 गांव गोद ले चुके हैं लेकिन प्रधानमंत्री मोदी यहां भी खुद नजीर पेश करते दिख रहे हैं.

जयापुर, ककरहिया और नागेपुर वो गांव हैं जो गंगा के एक तरफ हैं जबकि इस बार चौथा गांव गंगा पार स्थित है. यह काफी पिछड़ा और दलितों व पिछड़ों की आबादी वाला गांव है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement