Advertisement

Noida: फिल्म सिटी से जेवर एयरपोर्ट के बीच दौड़ेगी Pod Taxi, ये है प्लान

पॉड टैक्सी (Pod Taxi) को मेट्रो के मुकाबले ज्यादा किफायती माना जाता है, साथ ही इसमें दुर्घटना की संभावना भी नहीं के बराबर होती है. प्रदूषण के एंगल से भी ये सही है, क्योंकि ये बैटरी से चलती हैं. 

पॉड टैक्सी (फोटो- Twitter - @beetrendscom) पॉड टैक्सी (फोटो- Twitter - @beetrendscom)
तनसीम हैदर
  • नोएडा ,
  • 14 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST
  • फिल्म सिटी से जेवर एयरपोर्ट के बीच पॉड टैक्सी
  • प्रोजेक्ट पर 862 करोड़ रुपये खर्च होंगे
  • फाइनल डीपीआर तैयार

Pod Taxi in Noida: नोएडा स्थित फिल्म सिटी से जेवर एयरपोर्ट (Noida Film City To Jewar Airport) के बीच पॉड टैक्सी (Pod Taxi) चलाई जाएगी. यह देश की पहली पॉड टैक्सी होगी. बता दें कि पॉड टैक्सी 4 से 6 सीटर ऑटोमेटिक गाड़ी है, जिसे बिना ड्राइवर और कंडक्टर के चलाया जाता है. पॉड टैक्सी को मेट्रो के मुकाबले ज्यादा किफायती माना जाता है, साथ ही इसमें दुर्घटना की संभावना भी नहीं के बराबर होती है. प्रदूषण के एंगल से भी ये सही है, क्योंकि ये बैटरी से चलती है. 

Advertisement

फिल्म सिटी से जेवर एयरपोर्ट तक चलने वाली पॉड टैक्सी का यह कॉरिडोर सेक्टरों को भी जोड़ेगा. इस कॉरिडोर का डीपीआर तैयार हो गया है, जिसकी लंबाई 14.6 किलोमीटर है. इस प्रोजेक्ट पर 862 करोड़ रुपये खर्च होंगे. डबल ट्रैक वाली पॉड टैक्सी के कॉरिडोर को पूरा करने में एक वर्ष का समय लगेगा. देश की पहली पॉड टैक्सी नोएडा एयरपोर्ट से फिल्म सिटी के बीच चलेगी. 

इंडियन पोर्ट रेल एंड रोपवे कार्पोरेशन लिमिटेड (Indian Port Rail & Ropeway Corporation Limited) ने नोएडा एयरपोर्ट से फिल्म सिटी तक 14 किलोमीटर के बीच चलने वाली ड्राइवरलेस पॉड टैक्सी के लिए फाइनल डीपीआर यमुना अथॉरिटी (Yamuna Authority) में पेश कर दिया है. इस डीपीआर को अब यीडा (YIEDA) बोर्ड के सामने रखा जाएगा, वहां से मंजूरी मिलने के बाद इसको सरकार को भेजा जाएगा. सरकार से मंजूरी मिलने के बाद इस दिशा में काम आगे बढ़ेगा. 

Advertisement

पॉड टैक्सी प्रोजेक्ट से जेवर के नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट को मजबूत करने की दिशा में एक और कदम बढ़ गया है. यमुना अथॉरिटी के सीईओ ने बताया कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फिल्म सिटी की दूरी करीब 5.5 किलोमीटर है, इसकी उपयोगिता बढ़ाने के लिए यीडा के सेक्टरों में भी इसका ट्रैक ले जाने का सुझाव डीपीआर में दिया गया है. 

यीडा के सेक्टर 21, 28, 29, 32 व 33 होते हुए नोएडा एयरपोर्ट से फिल्म सिटी के बीच पॉड टैक्सी चलेगी. इसका हर सेक्टर में स्टॉप निर्धारित किया गया है, ताकि दुनिया के किसी कोने से नोएडा एयरपोर्ट आने वाले लोग/ यात्री किसी भी सेक्टर में अपने हिसाब से उतर सके.  


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement