Advertisement

Chandauli: जाति का बंधन आ रहा था आड़े, पुलिस ने थाने में कराई प्रेमी युगल की शादी

UP Latest News: उत्तर प्रदेश के चंदौली में पुलिस ने एक प्रेमी युगल की थाने में शादी कराई. दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे लेकिन उनकी जाति इसमें रोड़ा बन नही थी.

थाने में प्रेमी युगल की शादी थाने में प्रेमी युगल की शादी
उदय गुप्ता
  • चंदौली,
  • 26 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:25 PM IST
  • थाने में हुई प्रेमी युगल की शादी
  • यूपी के चंदौली का यह मामला

उत्तर प्रदेश के चंदौली में सकलडीहा सर्किल के ही बलुआ थाना में पुलिस ने एक प्रेमी युगल की शादी कराई. लड़की नाम सुप्रिया प्रजापति है, वह शुभम मौर्य नाम के युवक से प्यार करती थी. सुप्रिया अपने प्रेमी शुभम से शादी करना चाहती थी. दोनों एक बार घर से भाग भी चुके हैं. परिजनों ने जब लड़की की शादी कहीं और तय कर दी तो लड़की ने शादी से इनकार कर दिया. उसने आत्महत्या करने की धमकी दे डाली. 

Advertisement

इसके बाद सुप्रिया के पिता उसे लेकर थाने गया. जहां पर पुलिस की महिला टीम ने लड़की काउंसलिंग की तो पता चला कि वह अपने प्रेमी से ही शादी करना चाहती है. इसके बाद पुलिस ने प्रेमी और उसके परिजनों को भी बुलाया. पुलिस की ओर से समझाने के बाद दोनों पक्ष उनकी शादी के लिए राजी हो गए. इसके बाद थाने में स्थित मंदिर पर ही सुप्रिया और शुभम की शादी करा दी गई.

दरअसल, बलुआ थाना क्षेत्र के केरायत गांव की रहने वाली सुप्रिया प्रजापति का बगल के गांव पक्खोपुर के शुभम मौर्य नाम के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. कुछ दिन पहले शुभम और सुप्रिया घर से भाग गए थे. कुछ दिन बाहर रहने के बाद जब दोनों घर वापस आ गए. तो सुप्रिया के पिता ने उसकी शादी अन्य जगह तय कर दी. आगामी 11 मई को सुप्रिया की शादी होनी थी. सुप्रिया इसके लिए तैयार नहीं थी और वह डिप्रेशन में चली गई. 

Advertisement

घरवालों के समझाने के बावजूद भी सुप्रिया शादी के लिए तैयार नहीं हुई. उसने आत्महत्या करने की धमकी दे डाली. इसके बाद सुप्रिया के पिता उसे लेकर थाने पहुंचे जहां पर पूरा मामला सामने आया. पुलिस ने सुप्रिया के प्रेमी शुभम और उसके पिता को भी थाने बुलाया. शुभम के पिता इस शादी के लिए तैयार नहीं हो रहे थे क्योंकि लड़की दूसरी बिरादरी की थी. लेकिन पुलिसकर्मियों ने उनकी काउंसलिंग की.

पुलिस की ओर से समझाने के बाद शुभम के पिता भी शादी के लिए राजी हो गए. इसके बाद थाने में ही फूलों की माला मंगाई गई. पुलिस के सामने सुप्रिया और शुभम ने एक दूसरे के गले में माला डाली और हमेशा-हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए.

बलुआ थाना के प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह ने बताया कि लड़की एक युवक से प्रेम करती थी. उसके परिजनों ने लड़की की शादी दूसरी जगह तय कर दी थी. जिसको लेकर वह काफी डिप्रेशन में थी, आत्महत्या तक की धमकी दे रही थी. लड़की के पिता उसे थाने में लेकर आए थे जहां पर पूरी जानकारी हुई. इसके बाद दोनों की शादी करा दी गई.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement