Advertisement

बाटी चोखा देरी से म‍िला तो SI ने क‍िया ड्राइवर का चालान, SSP ने क‍िया सस्पेंड

एक सब इंस्पेक्टर ने बाटी चोखा वाले की गाड़ी का चालान कर दिया. इस दौरान इंस्पेक्टर का वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. चालान की वजह स‍िर्फ इतनी थी क‍ि उसने सब इंस्पेक्टर को बाटी चोखा ख‍िलाने में देरी कर दी.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST

  • बाटी चोखा देरी से ख‍िलाने पर गाड़ी ड्राइवर का चालान
  • वीड‍ियो वायरल हुआ तो SSP ने SI को क‍िया सस्पेंंड

लखनऊ में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां बाटी चोखा खिलाने में देर करने पर सब इंस्पेक्टर ने बाटी चोखा वाले की गाड़ी का चालान कर दिया. इस दौरान इंस्पेक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो में इंस्पेक्टर लगातार बाटी चोखा वाले से यह कह रहा है कि तुम जितनी बार यहां पर बाटी चोखा लगाओगे, उतनी बार मैं तुम्हारा गाड़ी का चालान करूंगा. तुमने बाटी चोखा देने में देरी की है.

Advertisement

यह वीडियो वायरल होने के बाद लखनऊ एसएसपी ने इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है. सभी को कड़ी हिदायत दी है कि किसी का द्वेष भावना के तहत चालान ना किया जाए.

जानकारी के मुताबिक थाना तालकटोरा के पास कन्हैया लाल अपनी बाटी चोखा की गाड़ी लगाता है. बुधवार दोपहर में सब इंस्पेक्टर दिनेश सिंह ने दुकानदार से बाटी चोखा मंगवाया. बाटी चोखा उपलब्ध ना होने के कारण बाटी चोखा पहुंचाने में दुकानदार को देर हो गई जिसकी वजह से नाराज इंस्पेक्टर दिनेश सिंह ने बाटी चोखा की गाड़ी चालान कर दिया. यही नहीं, इस दौरान वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने उनकी बातचीत का एक वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

इसके बाद हरकत में आए एसएसपी लखनऊ ने द्वेष भावना से चालान किए जाने की वजह से इंस्पेक्टर दिनेश सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. साथ ही ऐसे लोगों को कड़ी हिदायत भी दी है कि किसी भी व्यक्ति के साथ द्वेष भावना से चालान ना किया जाए.

Advertisement

एसएसपी ने बताया क‍ि दोपहर में मामला आया था, जिसमें कन्हैयालाल तालकटोरा में बाटी चोखा की एक दुकान लगाते हैं. वहां पर इंस्पेक्टर दिनेश सिंह की ड्यूटी थी जिन्होंने चालान करने की धमकी दी. इसका वीडियो सामने आया जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया और सभी से कहा गया है कि किसी प्रकार की द्वेष भावना से काम ना करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement