यूपी: मास्क ना पहनने पर लोगों का कट रहा चालान, पुलिस DIG के लिए क्या अलग कानून?

यूपी के संत कबीर नगर से पुलिस DIG अनिल कुमार राय की एक तस्वीर सामने आई है जहां पर उन्होंने बड़े गर्व के साथ सभागार के उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत तो की है, लेकिन मास्क ठीक से लगाना नहीं आया है.

Advertisement
कोरोना काल में बिना मास्क के DIG कोरोना काल में बिना मास्क के DIG

आलमगीर

  • संत कबीर नगर,
  • 29 मई 2021,
  • अपडेटेड 8:40 PM IST
  • कोरोना काल में बिना मास्क के DIG
  • कार्यक्रम में की शिरकत, मीटिंग भी अटेंड की
  • लोगों ने उठा दिए कई तरह के सवाल

कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में सिर्फ दो ऐसे हथियार हैं जो प्रभावी भी साबित हुए हैं और जिनकी वजह से कई लोगों की जान भी बच पाई है. अब एक तो कोरोना वैक्सीन और दूसरा मास्क. लगातार सरकार की तरफ से भी कहा गया है कि मास्क पहनना काफी जरूरी है. मास्क पहनने से कोरोना होने का खतरा काफी कम हो जाता है. अब जो लोग मास्क नहीं पहनते हैं, उनका चालान भी तुरंत काट दिया जाता है. लेकिन शायद यूपी में पुलिस पर ये बात लागू नहीं होती है, और अगर होती भी है तो DIG के लिए कोई अलग कानून है.

Advertisement

बिना मास्क के पुलिस DIG ने की कार्यक्रम में शिरकत

यूपी के संत कबीर नगर से पुलिस DIG अनिल कुमार राय की एक तस्वीर सामने आई है जहां पर उन्होंने बड़े गर्व के साथ सभागार के उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत तो की है, लेकिन मास्क ठीक से लगाना नहीं आया. तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि DIG ने मास्क को सिर्फ चेहरे की शोभा बढ़ाने के लिए रखा हुआ है, वे उसे नाक तो क्या मुंह तक पर नहीं लगा रहे हैं. हैरानी की बात ये है कि दूसरे दो पुलिस अफसरों ने सही तरीके से मास्क लगा रखा है. ऐसे में सवाल तो उठता है कि क्या पुलिस के लिए कोरोना काल में अलग कानून है? क्या मास्क ना पहनने पर DIG के खिलाफ भी एक्शन होगा?  क्या DIG से भी चालान वसूला जाएगा?

Advertisement

आम लोगों पर जुर्माना, पुलिस पर क्या एक्शन?

अब सवाल तो तस्वीर को देख कई आ रहे हैं, लेकिन इसका जवाब तो प्रशासन ही दे पाएगा और वो जवाब तब पूरा माना जाएगा जब DIG के खिलाफ सख्त एक्शन होगा. कोरोना के खतरे के बीच एक बड़े अधिकारी का यूं तमाम प्रोटोकॉल का मजाक बनाना चिंता में डाल जाता है.

अगर पुलिस ही नियमों को गंभीरता से नहीं लेगी तो आम लोगों के बीच कैसे जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. वैसे DIG की तरफ से नियम सिर्फ फीता काटते समय नहीं तोड़ा गया, बल्कि जब वे मीटिंग कर रहे थे, उस समय भी उनके चेहरे पर मास्क नहीं रहा. ऐसे में उनकी तरफ से हर मोड़ पर सिर्फ लापरवाही की गई जो कोरोना को आमंत्रण देने को काफी है.

क्लिक करें- बिना मास्क घूम रही महिला को पुलिस ने मारा थप्पड़, फिर महिला ने भी दिया तमाचा 

इससे पहले भी ऐसी कई तस्वीरें सामने आई हैं, जहां पर जिम्मेदार पदों पर बैठे अधिकारी ही नियमों का मखौल बनाते हैं, सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हैं और फिर आम लोगों से मास्क ना पहनने पर जुर्माना वसूलते हैं.


 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement