Advertisement

यूपी पुलिस एंड फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी में होंगे वीसी और रजिस्ट्रार

गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि क्राइम कंट्रोल के लिए फॉरेंसिक एरिया महत्वपूर्ण है. इसमें कई महत्वपूर्ण डिपार्टमेंट (डीएनए लैब, फॉरेंसिक साइंस लैब, साइबर लैब) होंगे. इसके लिए केंद्र और दूसरे प्रदेशों से सहयोग लेंगें.

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो) यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 13 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:14 PM IST
  • प्रशिक्षण संस्थान पिपरसंड की 35 एकड़ भूमि ट्रांसफर की गई
  • क्राइम कंट्रोल के लिए फॉरेंसिक एरिया महत्वपूर्ण: अवस्थी
  • इसी साल यूनिवर्सिटी को मंत्रिमंडल से मिली थी स्वीकृति

यूपी पुलिस एंड फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी के लिए वाइस चांसलर, रजिस्ट्रार और फाइनेंस अफसर के पद बनाए गए हैं. ये टेक्निकल यूनिवर्सिटी की मदद से स्थापित होगी. पुलिस.प्रशिक्षण संस्थान पिपरसंड की 35 एकड़ भूमि यूनिवर्सिटी के नाम ट्रांसफर की गई है. 

गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि क्राइम कंट्रोल के लिए फॉरेंसिक एरिया महत्वपूर्ण है. इसमें कई महत्वपूर्ण डिपार्टमेंट (डीएनए लैब, फॉरेंसिक साइंस लैब, साइबर लैब) होंगे. इसके लिए केंद्र और दूसरे प्रदेशों से सहयोग लेंगें. 

Advertisement

बता दें कि इसी साल फरवरी में फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी की स्थापना के लिए मंत्रिमंडल से स्वीकृति मिली थी. प्रदेश का पहली पुलिस और फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी लखनऊ में स्थापित किया जा रहा है. 

उत्तर प्रदेश में 75 जनपद हैं. पुलिस प्रणाली के मुताबिक, इन 75 जनपदों को 8 जोन एवं 18 परिक्षेत्रों में बांटा गया है. इसके अतिरिक्त प्रदेश में जीआरपी व प्रशिक्षण जोन, पुलिस प्रशिक्षण संस्थान, 5 फॉरेंसिक साइंस प्रयोगशालाएं  लखनऊ, आगरा, वाराणसी, गाजियाबाद व मुरादाबाद में स्थापित हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement