Advertisement

मुलायम के निधन के बाद पहली बार सामने आए प्रतीक, अखिलेश को लेकर दिया बड़ा बयान

समाजवादी पार्टी (सपा) संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की अस्थियों का विसर्जन आज प्रयागराज में किया जा रहा है. मुलायम के निधन पर पहली बार प्रतीक यादव ने मीडिया के सामने अपना बयान दिया. सियासी विरासत के सवाल पर प्रतीक ने कहा, 'मैं सियासत में हूं नहीं इसलिए इसका जवाब नहीं दे सकता हूं, अखिलेश भैया संभाल रहे हैं.'

हरिद्वार में 'नेताजी' के अस्थि विसर्जन के दौरान पूरा यादव परिवार हरिद्वार में 'नेताजी' के अस्थि विसर्जन के दौरान पूरा यादव परिवार
aajtak.in
  • प्रयागराज,
  • 19 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST

समाजवादी पार्टी (सपा) संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की अस्थियों का विसर्जन आज प्रयागराज में किया जा रहा है. पूरा यादव परिवार प्रयागराज पहुंचा है, लेकिन सबकी निगाहें प्रतीक यादव पर थी. प्रतीक यादव, मुलायम की दूसरी पत्नी साधना के बेटे हैं. मुलायम के निधन पर पहली बार प्रतीक यादव ने मीडिया के सामने अपना बयान दिया.

प्रतीक यादव ने कहा, 'परिवार के साथ ही देश और प्रदेश का बड़ा नुकसान हुआ, हमने बहुत बड़े लीडर को खोया है, नेताजी को आज पूरा देश याद कर रहा है.' सियासी विरासत के सवाल पर प्रतीक ने कहा, 'मैं सियासत में हूं नहीं इसलिए इसका जवाब नहीं दे सकता हूं, अखिलेश भैया उनकी सियासत विरासत संभाल रहे हैं.'

Advertisement

शिवपाल सिंह यादव और परिवार की एक जुटता के सवाल पर प्रतीक यादव ने कहा, 'पैरेंट के रूप में नेताजी ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है, उनके संस्कार और शिक्षा हमारे साथ रहेगी, पूरा परिवार एकजुट है और प्लीज सियासी सवाल न पूछिए. बिलकुल मैं अखिलेश भैया को सपोर्ट करूंगा, आगे देखते जाइए कि कैसे सपोर्ट करूंगा.'

गौरतलब है कि मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद यह पहला मौका है, जब प्रतीक यादव ने खुलकर मीडिया से बात की. इससे पहले शिवपाल सिंह यादव ने कहा था कि नेताजी के देहांत के बाद पूरा परिवार एकजुट है.

मुलायम सिंह यादव का 10 अक्टूबर को निधन हो गया था. अगले दिन पैतृक गांव सैफई में पूरे राजकीय सम्मान के साथ मुलायम सिंह का अंतिम संस्कार हुआ था. इसके दूसरे दिन यादव परिवार ने अस्थि संचय किया और फिर शुद्धि संस्कार की क्रियाएं की गईं. फिर हरिद्वार में अस्थियां विसर्जित की गईं और आज प्रयागराज में अस्थियां विसर्जित की जा रही हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement