Advertisement

#ByeByeModi पोस्टर लगाने वाले 5 गिरफ्तार, पुलिस का दावा- तेलंगाना से रची गई साजिश

प्रयागराज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विवादित होर्डिंग लगवाई गई थी, जिसमें Bye Bye Modi लिखा था. पुलिस ने आनन फानन में ये होर्डिंग हटवा दी थी. अब पुलिस ने पोस्टर लगाने वाले 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

प्रयागराज में लगवाई गई होर्डिंग प्रयागराज में लगवाई गई होर्डिंग
पंकज श्रीवास्तव
  • प्रयागराज,
  • 12 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:16 AM IST
  • प्रयागराज में लगाई गई थी होर्डिंग
  • पुलिस ने 5 लोगों को किया गिरफ्तार

संगम नगरी प्रयागराज में 9 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होर्डिंग लगाये जाने के मामले में पुलिस ने सोमवार देर रात पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दावा किया है कि तेलंगाना से साजिश रची गई है और ये पोस्टर तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के एक नेता ने फोन के जरिये एक इवेंट मैनेजर के कंपनी संचालक से छपवाए गए थे. 

Advertisement

दरअसल 9 जुलाई को शहर के पुलिस लाइन आरडी पैलेस के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विवादित होर्डिंग लगवाई गई थी, जिसमें Bye Bye Modi लिखा था. पुलिस ने आनन फानन में ये होर्डिंग हटवा दी थी और अज्ञात पर मुकदमा लिख लिया था. फिर पुलिस ने पीएम मोदी की छवि धूमिल करने की पड़ताल शुरू की.

पुलिस सबसे पहले उन मजदूरों तक पहुंची जिन्होंने इसको लगाया था और कड़ी से कड़ी मिलते हुए इससे जुड़े अन्य लोगों तक पहुंची. पुलिस ने इस मामले में पांच को गिरफ्तार कर लिया है. होर्डिंग छपवाने के लिए कंपनी संचालक को तेलंगाना से फोन आया और उसे 10 हज़ार रुपये में ठेका दिया गया था.

गिरफ्तार हुए कंपनी संचालक अनिकेत केशरवानी ने पुलिस को जानकारी दी कि उसके पास साईं नाम के व्यक्ति का फोन आया था, जो अपने आपको तेलंगाना के बता रहा था. उसने पोस्टर छपवाने और लगाने के लिए 10 हज़ार का ठेका दिया था.

Advertisement

पुलिस ने इस मामले में ईवेंट कंपनी के संचालक अनिकेत केशरवानी, प्रिंटिंग प्रेस के मालिक अभय कुमार सिंह, ठेकेदार राजेश केशरवानी और दो मजदूर शिव व धर्मेंद्र कुमार उर्फ ननका को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सीसीटीवी के जरिये इनकी पहचान की और इन तक पहुंची.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement