Advertisement

प्रयागराजः कल्पवासियों को माघ मेले में देनी होगी कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट

मेले में इस बार संस्कारी पुलिसवालों की ड्यूटी लगाई जाएगी. यानी जो पुलिसवाले शराब का सेवन नहीं करते हैं, केवल उनकी ड्यूटी लगाई जाएगी. मेले में ड्यूटी करने वाले करीब पांच हजार पुलिसवालों को अच्छा व्यवहार रखने की ट्रेनिंग भी दी जाएगी. 

जनवरी से शुरू हो रहा है माघ मेला जनवरी से शुरू हो रहा है माघ मेला
पंकज श्रीवास्तव
  • प्रयागराज ,
  • 03 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:02 AM IST
  • अगले साल जनवरी से शुरू हो रहा है माघ मेला
  • 15-15 दिनों में एंटीजेन टेस्ट किया जाएगा
  • 13 थाने और 38 पुलिस चौकियां बनाई जाएंगी

प्रयागराज में अगले साल जनवरी से शुरू हो रहे माघ मेले में कल्पवासियों को कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट देनी होगी. कोरोना की चुनौती को देखते हुए इस बार मेले में आने वाले कल्पवासियों से अपील की जाएगी कि वो अपना कोरोना टेस्ट तीन से पांच दिन के अंदर (RT-PCR) कराकर ही मेले में आएं. 

वहीं, जिनका कोरोना टेस्ट नहीं हुआ होगा, उनका टेस्ट यहीं पर किया जाएगा. 15-15 दिनों में उनका एंटीजेन टेस्ट किया जाएगा. अगर किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उसको संस्थागत अस्पतालों में भर्ती किया जाएगा.

Advertisement

मेले में इस बार संस्कारी पुलिसवालों की ड्यूटी लगाई जाएगी. यानी जो पुलिसवाले शराब का सेवन नहीं करते हैं, केवल उनकी ड्यूटी लगाई जाएगी. मेले में ड्यूटी करने वाले करीब पांच हजार पुलिसवालों को अच्छा व्यवहार रखने की ट्रेनिंग भी दी जाएगी. 

कोरोना के चलते इस बार मेले के विस्तार को कम किया गया है, लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर पुख्ता बंदोबस्त रहेंगे. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, एटीएस, एसटीएफ, बीडीडीएस, पीएससी, गोताखोर, फायर सर्विस और ट्रैफिक पुलिसवाले मेले में मुस्तैद रहेंगे. इस बार मेले में कुल 13 थाने और 38 पुलिस चौकियां बनाई जाएंगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement