Advertisement

अतीक के करीबी और भू माफिया जावेद अहमद पर कार्रवाई, ढाई बीघे में बना फार्म हाउस जमींदोज

समाजवादी पार्टी के नेता और भू माफिया घोषित किए गए जावेद अहमद उर्फ पप्पू गंजिया के फार्म हाउस पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण ( पीडीए) का बुलडोजर चला है. करोड़ों की लागत से नैनी के गंजिया में ढाई बीघे में बने फॉर्म हाउस को जमींदोज कर दिया गया.

पप्पू गंजिया के फार्म हाउस पर चला बुलडोजर पप्पू गंजिया के फार्म हाउस पर चला बुलडोजर
पंकज श्रीवास्तव
  • प्रयागराज,
  • 23 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST
  • पूर्व सांसद अतीक अहमद के करीबियों के खिलाफ कार्रवाई जारी
  • सपा नेता जावेद अहमद उर्फ पप्पू गंजिया के फार्म हाउस पर चला बुलडोजर
  • ढाई बीघे में बने फार्म हाउस को जमींदोज कर दिया गया

उत्तर प्रदेश के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता अतीक अहमद के करीबियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. समाजवादी पार्टी के नेता और भू माफिया घोषित किए गए जावेद अहमद उर्फ पप्पू गंजिया के फॉर्म हाउस पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण ( पीडीए) का बुलडोजर चला है. करोड़ों की लागत से नैनी के गंजिया में ढाई बीघे में बने फॉर्म हाउस को जमींदोज कर दिया गया. सपा नेता ने पीडीए से बगैर नक्शा स्वीकृत कराए अवैध निर्माण कराया था. 

Advertisement

फार्म हाउस की जमीन की अवैध कब्जे की भी अलग से जांच होगी. जावेद अहमद उर्फ पप्पू गंजिया नैनी थाने का हिस्ट्रीशीटर है. पप्पू गंजिया पर नैनी समेत कई थानों में 20 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. पप्पू गंजिया को हाल ही में प्रयागराज प्रशासन ने भू माफिया घोषित किया है. वो नैनी इलाके का पार्षद भी रह चुका है. पप्पू गंजिया माफिया अतीक अहमद और सपा के एक कद्दावर नेता का करीबी है. 

देखें: आजतक LIVE TV 

अतीक अहमद के एक और करीबी पर इससे पहले कार्रवाई हुई थी. प्रयागराज प्रशासन ने बीते माह अतीक अहमद के शार्प शूटर रहे राशिद के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया था. राशिद प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है और कैंट थाने का हिस्ट्रीशीटर है.

प्रयागराज के बेली में राशिद ने बेशकीमती सरकारी जमीन पर कब्जा कर आलीशान इमारत बना लिया था. बता दें कि प्रयागराज विकास प्राधिकरण यानी पीडीए सरकारी संपत्तियों को अवैध कब्जे से मुक्त करवा रहा है. इसी सिलसिले में कई दबंगों और बाहुबलियों के खिलाफ प्रशासन ने एक्शन लिया है. 

Advertisement

इससे पहले बेली में प्रयागराज प्रशासन ने अतीक अहमद के दूसरे सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई की थी. प्रशासन ने अतीक अहमद के शूटर का बेली में एक दो मंजिले लॉज को तोड़ा था. आरोप के मुताबिक इस लॉज को शासकीय भूमि पर बनाया गया था और इसकी कीमत करोड़ों में थी. 

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement