Advertisement

प्रयागराजः वर्दी में मसाज करा रहे दारोगा का वीडियो वायरल, SSP ने किया सस्पेंड

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक दारोगा को वर्दी में मसाज कराने स्पा सेंटर जाना भारी पड़ गया. वर्दी में मसाज कराते दारोगा का वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो वायरल होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने एसपी सिटी को जांच सौंपी थी. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आरोपी दारोगा को निलंबित कर दिया गया है. मामला सिविल लाइंस थाने का है. 

वर्दी में मसाज कराते दारोगा का वीडियो वायरल वर्दी में मसाज कराते दारोगा का वीडियो वायरल
पंकज श्रीवास्तव
  • प्रयागराज ,
  • 27 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 6:58 AM IST

यूपी की संगमनगरी प्रयागराज में स्पा सेंटर को लेकर बवाल मचा है. स्पा सेंटर में महिला के साथ बदतमीजी के आरोपी निलंबित दारोगा की गिरफ्तारी का मामला अभी पुराना भी नहीं हुआ था कि एक और दारोगा के मसाज कराने का वीडियो वायरल हो गया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) ने आरोपी दारोगा को निलंबित कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक प्रयागराज के एक स्पा का वीडियो सामने आया था जिसमें एक दारोगा फेस मसाज करा रहे थे. बताया जाता है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो सिविल लाइंस इलाके के एक स्पा का है. इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि दारोगा वर्दी में ही है. वर्दी में मसाज कराते दारोगा का वीडियो ट्वीट कर सीएम योगी समेत पुलिस विभाग के आला अधिकारियों से भी शिकायत की गई थी.

Advertisement

मामला संज्ञान में आने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेष कुमार पाण्डेय ने इसकी जांच कराई. एसएसपी की ओर से कराई गई जांच में मामला सही पाए जाने के बाद आरोपी दारोगा राकेश चंद्र पाण्डेय पर गाज गिर गई है. एसपी सिटी की ओर से जांच रिपोर्ट मिलने के बाद एसएसपी ने आरोपी दारोगा राकेश चंद्र शर्मा को निलंबित कर दिया है.

बताया जाता है कि स्पा में फेस मसाज कराते दारोगा राकेश चंद्र शर्मा की तैनाती सिविल लाइंस के सुभाष चौराहा स्थित पुलिस चौकी में थी. राकेश चंद्र शर्मा वर्दी में ही फेस मसाज करा रहे थे. इसी बीच किसी ने इसका वीडियो बना लिया. वीडियो ट्वीट कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही पुलिस विभाग के शीर्ष अधिकारियों को भी टैग कर कार्रवाई की मांग की गई थी.

एक दारोगा को भेजा गया था जेल

Advertisement

गौरतलब है कि प्रयागराज के सिविल लाइंस के ही एक स्पा सेंटर में बवाल के बाद एक दारोगा को गिरफ्तार किया गया था. 24 अगस्त को सिविल लाइंस के हॉट स्टफ चौराहे के पास स्थित एक स्पा में दारोगा ने कथित रूप से एक महिला का हाथ पकड़ लिया था और अभद्रता की थी. इसके बाद महिला ने आरोपी दारोगा की जमकर पिटाई कर दी थी और मौके पर पुलिस बुलाकर उसे गिरफ्तार करा दिया था.

सिविल लाइंस के हॉट स्टफ चौराहे के समीप स्थित स्पा सेंटर में बवाल और दारोगा की गिरफ्तारी की ये घटना अभी पुरानी भी नहीं हुई थी कि ये मामला सामने आ गया. अब एक और दारोगा का वर्दी में मसाज कराते वीडियो सामने आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement