Advertisement

अतीक अहमद के गैंग IS-227 पर कसा शिकंजा, जानें पुलिस का क्या है प्लान

UP News: माफिया अतीक अहमद के इंटर स्टेट गैंग 227 पर शिकंजा कसने की तैयारी में यूपी पुलिस है. प्रयागराज के एसएसपी अजय कुमार ने 40 निगरानी दस्तों को रवाना किया है, जो उसके गैंग के एक्टिव सदस्यों की जानकारी जुटाएंगे.

अतीक अहमद अतीक अहमद
पंकज श्रीवास्तव
  • प्रयागराज,
  • 30 मई 2022,
  • अपडेटेड 4:24 PM IST
  • माफिया अतीक अहमद की नई मुश्किल
  • गैंग IS-227 पर शिकंजा कसने की तैयारी

UP News: उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन अतीक अहमद की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. अतीक अहमद के इंटर स्टेट गैंग-227 पर भी प्रयागराज पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. गैंग आईएस-227 के एक्टिव सदस्यों के सत्यापन के लिए एसएसपी अजय कुमार ने प्रयागराज में 40 निगरानी दस्तों को जांच पड़ताल के लिए रवाना किया है. बता दें कि अतीक अहमद अभी अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद है.

Advertisement

पुलिस लाइन और सुभाष चौराहे पर निगरानी दस्ते की ब्रीफिंग के बाद उन्हें फील्ड में रवाना कर दिया गया है. अगले 12 घंटे तक निगरानी दस्ते में तैनात तेजतर्रार कॉन्स्टेबल अतीक अहमद गैंग के सदस्यों के बारे में पता लगाएंगे और जो भी जानकारी जुटाई जाएगी उसे पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा.

प्रयागराज के एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि अभी भी अतीक अहमद के जो भी शरणदाता और सहयोगी हैं. उनके नाम गैंग में जोड़े जाएंगे. माफिया घोषित हो चुके बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद का इंटर स्टेट गैंग आईएस 227 रजिस्टर्ड है. इस गैंग में कुल 179 सदस्य सक्रिय थे, जिनमें से मौजूदा समय में 17 सदस्यों की मौत होने की पुलिस के पास जानकारी है. इस लिहाज से अतीक अहमद गैंग के 162 एक्टिव सदस्य हैं.

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार की मंशा के मुताबिक माफिया और अपराधियों के खिलाफ योगी सरकार लगातार एक्शन कर रही है. इसी कड़ी में अतीक गैंग के गुर्गों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है ताकि वह दोबारा किसी तरह से अपराध में शामिल होकर किसी को नुकसान ना पहुंचा सकें या किसी आपराधिक वारदात को अंजाम न दे सकें.

Advertisement

एसएसपी अजय कुमार के मुताबिक एक बार जो अपराध की दुनिया में शामिल हो जाता है. वह सुधरता नहीं है इसलिए इस निगरानी के बाद किसी भी अपराधी का नाम काटा नहीं जाएगा बल्कि गैंग में उन लोगों के नाम हटाए जाएंगे जिनकी स्वाभाविक मौत हो गई है या किसी बीमारी की वजह से असमय मौत हो गई है. यह अभियान अगले 15 दिनों तक इसी तरह चलता रहेगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement