Advertisement

फीस वृद्धि के विरोध में आमरण अनशन पर बैठे छात्रों की निकाली शवयात्रा, खूब रोये छात्र

उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्र बीते 25 दिनों से फीस वृद्धि के विरोध में आंदोलन कर रहे हैं. इसी सिलसिले में छात्रों ने आमरण अनशन पर बैठे तीन छात्रों की प्रतीक स्वरूप शवयात्रा निकाली और वीसी कार्यालय के सामने जाकर खूब रोये. छात्रों ने कहा कि वे फीस वृद्धि का फैसला वापस करवाकर ही दम लेंगे.

छात्रों ने निकाली शवयात्रा. छात्रों ने निकाली शवयात्रा.
पंकज श्रीवास्तव
  • प्रयागराज,
  • 01 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:07 AM IST

यूपी के इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में छात्र फीस बढ़ोतरी का विरोध कर रहे हैं. छात्रों ने आमरण अनशन पर बैठे तीन छात्रों को रामनामी ओढ़ाकर प्रतीक स्वरूप उनकी शवयात्रा निकाली और जमकर नारेबाजी की. इसी के साथ विश्वविद्यालय प्रशासन से बढ़ी फीस वापस लेने की मांग की. छात्रों ने विरोध स्वरूप इस शवयात्रा को पूरे कैंपस में निकाला और वीसी दफ्तर के सामने इकट्ठा होकर खूब रोये.

Advertisement

बता दें कि छात्र विश्वविद्यालय में चार गुना फीस बढ़ाए जाने को लेकर 25 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. छात्र अलग अलग ढंग से विरोध जता रहे हैं. इस बीच छात्रों ने आमरण अनशन पर बैठे तीन छात्रों की प्रतीक स्वरूप शवयात्रा निकालकर अपने ढंग से विरोध जताया और बढ़ी फीस वापस लेने की मांग की. 

मांगों को लेकर प्रदर्शन करते छात्र.

आंदोलित छात्रों का कहना है कि अब हम कफन बांध चुके हैं. हम फीस वृद्धि वापस कराकर ही रहेंगे, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन इस पर विचार नहीं कर रहा है. छात्र नेता हरेंद्र यादव ने कहा कि हम फीस वृद्धि के आदेश को कम कराकर रहेंगे, अब आरपार की लड़ाई क्यों न हो.

सरकार के आदेश के बाद बढ़ाई गई फीस

प्रयागराज में स्थित इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स की फीस में हुई बढ़ोतरी को लेकर हंगामा लगातार जारी है. यूनिवर्सिटी के छात्रों द्वारा फीस बढ़ोतरी को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. सरकार की तरफ से विश्वविद्यालयों को साफ तौर पर यह संदेश दिया जा चुका है कि उन्हें अपने स्तर पर फंड का इंतजाम करना होगा और सरकार पर निर्भरता कम करनी होगी. 

Advertisement

कई अन्य संस्थाओं की तरह सरकार द्वारा इलाहाबाद विश्वविद्यालय के फंड में भी कटौती की गई है. पहले प्रति माह ट्यूशन फीस 12 रुपये थी. चालू बिजली बिलों का भुगतान करने और अन्य रखरखाव के लिए शुल्क बढ़ाया जाना जरूरी था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement