Advertisement

प्रयागराज हिंसा: मुख्य आरोपी जावेद को 2 दिन की पुलिस हिरासत, कोर्ट का आदेश- न हो थर्ड डिग्री का इस्तेमाल 

बीते 10 जून को जुमे की नमाज़ के बाद अटाला इलाके में जमकर बवाल और आगजनी के साथ पत्थरबाज़ी हुई थी. जिसका आरोप करैली के रहने वाले जावेद पम्प पर लगा और उसे बवाल का मास्टर माइंड बताया गया.

जावेद पंप (फाइल फोटो) जावेद पंप (फाइल फोटो)
पंकज श्रीवास्तव
  • प्रयागराज,
  • 25 जून 2022,
  • अपडेटेड 7:05 AM IST
  • पुलिस हिरासत में प्रयागराज हिंसा का मुख्य आरोपी
  • कोर्ट ने थर्ड डिग्री का इस्तेमाल करने से रोका

उत्तर प्रदेश के प्रयागरज में बीते 10 जून को जुमे की नमाज के बाद अटाला इलाके में हुए बवाल के मुख्य आरोपी जावेद पम्प को अदालत ने दो दिनों की पुलिस हिरासत में सौंपने का आदेश दिया है. पुलिस के प्रार्थना पत्र पर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अमित कुमार ने अभियोजन अधिकारी किसलय पांडेय और अविनाश सिंह के तर्कों और पुलिस के पेश किए गए कागजातों को देखने के बाद ये आदेश दिया है. कोर्ट ने पुलिस को आदेश भी दिया है कि पूछताछ में किसी भी तरह के थर्ड डिग्री की कार्रवाई नहीं की जाएगी. 

Advertisement

अदालत ने कहा है कि पुलिस ने जो प्रार्थना पत्र दिया है वो स्वीकार करने योग्य है और दंगे के मुख्य आरोपी जावेद पम्प को दो दिन की पुलिस हिरासत में सौंपने का आदेश दिया जाता है, लेकिन शर्त ये है कि पुलिस किसी भी तरह से थर्ड डिग्री की कार्रवाई नहीं करेगी. जावेद को जेल से निकालने के बाद और दाखिला करने से पहले दोनों तरफ मेडिकल परीक्षण जरूर कराए. 

पुलिस ने आपने प्रार्थना पत्र में कहा था कि इस मामले की विवेचना अभी चल रही है और कई बिंदुओं पर पूछताछ अभी की जानी है अभी इस मामले में कई साक्ष्य इकट्ठा करने हैं. ये सिर्फ आरोपी ही बरामद करा सकता है इसलिए उसे पुलिस हिरासत में सौंप दिया जाए. 

10 जून को हुआ था बवाल

गौरतलब है कि 10 जून को जुमे की नमाज़ के बाद अटाला इलाके में जमकर बवाल और आगजनी के साथ पत्थरबाज़ी हुई थी. जिसका आरोप करैली के रहने वाले जावेद पम्प पर लगा और उसे बवाल का मास्टर माइंड बताया गया. पुलिस के मुताबिक, उसके मोबाइल से कई आपत्तिजनक मैसेज मिले और घर से असलहे समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए थे. पुलिस अब दो दिनों तक जावेद पम्प से पूछताछ करेगी.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement