Advertisement

प्रयागराज हिंसा: जावेद पंप की पत्नी की याचिका पर 27 जून को सुनवाई, मकान ढहाने वालों पर कार्रवाई की मांग

10 जून को शहर के अटाला इलाके में हुए बवाल और पथराव के मामले में पुलिस अब तक 97 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. इनमें से 10 बंदियों को दूसरे जनपदों की जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. इनमें बड़ी मस्जिद का इमाम भी शामिल है. 

12 जून को प्रयागराज विकास प्रधिकरण ने तोड़ दिया था जावेद का घर (फाइल फोटो) 12 जून को प्रयागराज विकास प्रधिकरण ने तोड़ दिया था जावेद का घर (फाइल फोटो)
पंकज श्रीवास्तव
  • प्रयागराज,
  • 25 जून 2022,
  • अपडेटेड 11:19 PM IST
  • हिंसा मामले में अबतक 97 आरोपी गिरफ्तार
  • 10 जून को हुई हिंसा का मास्टरमाइंड है जावेद
  • नूपुर शर्मा के बयान से देशभर में फैला था रोष

प्रयागराज हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद मोहम्मद उर्फ जावेद पंप की पत्नी की याचिका पर 27 जून को सुनवाई करेगा. जावेद की पत्नी परवीन फातिमा और बेटी सुमैय्या फातिमा ने 21 जून को इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी. बुलडोजरों के जरिए मकान गिराए जाने की कार्रवाई के खिलाफ यह याचिका दाखिल की गई है. उन्होंने मुआवजा दिए जाने और दोषी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश देने की भी मांग की है.

Advertisement

मालूम हो कि 10 जून को जुमे की नमाज के बाद अटाला इलाके में जमकर बवाल और आगजनी के साथ पत्थरबाजी हुई थी, जिसका आरोप करैली के रहने वाले जावेद पम्प पर लगा और उसे बवाल का मास्टर माइंड बताया गया था. पुलिस के मुताबिक, उसके मोबाइल से कई आपत्तिजनक मैसेज मिले और घर से असलहे समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए थे. इसके बाद प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने उसके घर को ढहा दिया था.

सरकारी आवास देने की लगाई गुहार

परवीन फातिमा और उनकी बेटी सुमैया फातिमा की तरफ से दाखिल की गई इस याचिका में कहा गया है कि ये मकान जावेद के नाम नहीं बल्कि उनकी पत्नी परवीन फातिमा के नाम है. मकान को परवीन की मां ने उपहार में दिया था, जिसका नगर निगम और राजस्व के दस्तावेजों में याची का नाम दर्ज है. 

Advertisement

मगर प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने बिना जाने परवीन के पति के नाम 11 जून की रात में घर पर नोटिस लगा दिया और परिवार का पक्ष जाने बिना 12 जून को मकान को अवैध तरीके से जमींदोज कर दिया गया. उन्होंने दोबारा मकान बनने तक सरकारी आवास दिए जाने की भी गुहार लगाई है.

याची ने की नुकसान की भरपाई की मांग

याची परवीन फातिमा ने इस मामले में लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग और हुए नुकसान की भरपाई की मांग की है. दाखिल याचिका में यह भी शिकायत की गई है कि जावेद की पत्नी और बेटी को पुलिस द्वारा रात में उठाकर दो दिनों तक अवैध तरीके से हिरासत में रखा गया. 

जावेद पंप को देवरिया जेल शिफ्ट किया 

प्रयागराज में अटाला हिंसा के मुख्य आरोपी जावेद पंप को अब देवरिया जेल में शिफ्ट कर दिया है. इसके अलावा 9 अन्य आरोपियों की भी जेल बदली गई है. एसएसपी अजय कुमार के मुताबिक, ये आरोपी जेल में रहकर गड़बड़ी फैला सकते थे इसलिए इनको अन्य जनपदों में शिफ्ट करने की संस्तुति की गई थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement