Advertisement

AMU: राष्ट्रपति के दौरे से पहले छात्रों को 5 लाख का बॉन्ड भरने का नोटिस

छात्र संगठन के विरोध के कारण भी राष्ट्रपति का यह दौरा चर्चा में बना हुआ है. इसी के मद्देनज़र आज के कार्यक्रम के लिए सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा रखा गया है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
आनंद पटेल
  • अलीगढ़,
  • 07 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 11:12 AM IST

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज प्रसिद्ध अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे. राष्ट्रपति वहां सुबह करीब 11 बजे पहुंचेंगे. यह एएमयू का 65वां दीक्षांत समारोह है. गौरतलब है कि छात्र संगठन के विरोध के कारण भी राष्ट्रपति का यह दौरा चर्चा में बना हुआ है. इसी के मद्देनज़र आज के कार्यक्रम के लिए सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा रखा गया है.

Advertisement

दरअसल, छात्र संगठनों का विरोध राष्ट्रपति के द्वारा पूर्व में दिए गए एक बयान पर है. छात्र संघ के एक पदाधिकारी ने मांग की है कि राष्ट्रपति या तो साल 2010 में मुसलमानों पर की गई अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगें, या दीक्षांत समारोह में आने का कार्यक्रम रद्द करें.

छात्रों का आरोप है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद साल 2010 में जब बीजेपी के प्रवक्ता थे, तो उन्होंने कथित रूप से यह कहा था कि भारत के लिए ईसाई और मुसलमान विदेशी हैं. कुछ छात्रों ने राष्ट्रपति के दौरे के दौरान काले झंडे दिखाने की बात कही है. इसी को देखते हुए पुलिस ने द्विस्तरीय सुरक्षा लेयर तैयार किया है.

पुलिस ने छात्रों से कहा है कि वह 5 लाख रुपए का बॉन्ड भरें कि वह राष्ट्रपति के कार्यक्रम में किसी प्रकार का हंगामा नहीं करेंगे. पुलिस ने करीब आधे दर्जन छात्र नेताओं को नोटिस जारी किया है.

Advertisement

AMU छात्र संघ के उपाध्यक्ष सज्जाद सुभान ने कहा, 'यदि वह माफी नहीं मांगते हैं तो उन्हें यूनिवर्सिटी में नहीं आना चाहिए. या तो वह साल 2010 के अपने बयान के लिए गलती स्वीकार करें या दीक्षांत समारोह से दूर रहें.'  यही नहीं, सुभान ने तो राष्ट्रपति के कार्यक्रम के दौरान विरोध करने की धमकी भी थी. उन्होंने कहा कि छात्र इस बात से नाराज हैं कि दीक्षांत समारोह में एक ऐसा व्यक्ति आ रहा है, जिसने मुस्लिम समुदाय को लेकर विवादास्पद टिप्पणी की है.

सज्जाद ने कहा, 'राष्ट्रपति को पहले यह स्वीकार करना चाहिए कि भारत यहां रहने वाले सभी धर्म के लोगों का है, नहीं तो परिसर में उनका स्वागत नहीं किया जाएगा.' उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति को दीक्षांत समारोह के लिए बुलाने की कोई जरूरत नहीं थी. उनके आने से संस्थान को कोई फायदा नहीं होगा.

उन्होंने कहा कि वाइस चांसलर ने राष्ट्रपति को अपने हितों को साधने के लिए आमंत्रित किया है. वह यह संदेश देना चाहते हैं कि AMU ने बीजेपी सरकार और उसकी विचारधारा को अपना लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement