Advertisement

यूपी चुनाव: एक्टिव मोड में प्रियंका गांधी, आज लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस

प्रियंका गांधी को रिसीव करने उत्तर प्रदेश के कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा और पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी एयरपोर्ट पहुंचे थे.

प्रियंका गांधी (फाइल फोटोः आजतक) प्रियंका गांधी (फाइल फोटोः आजतक)
सत्यम मिश्रा
  • लखनऊ,
  • 19 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 10:05 AM IST
  • प्रदेश अध्यक्ष ने एयरपोर्ट पर किया रिसीव
  • प्रियंका गांधी आज करेंगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अलग-अलग दलों के प्रमुख नेता एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी भी पिछले काफी समय से एक्टिव हैं. लखीमपुर खीरी की हिंसक घटना को लेकर आक्रामक तेवर दिखाने वाली प्रियंका गांधी एक बार फिर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंच गई हैं.

प्रियंका गांधी सोमवार की शाम लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर पहुंचीं. प्रियंका गांधी का स्वागत करने उत्तर प्रदेश के कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा और पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी एयरपोर्ट पहुंचे थे. यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा एयरपोर्ट से सीधे गोखले मार्ग स्थित पूर्व राज्यपाल शीला कौल के घर पहुंचीं जहां उन्हें रात्रि विश्राम करना था.

Advertisement

चुनावी संग्राम में कूद गई हैं प्रियंका

प्रियंका गांधी आज दोपहर 1 बजे राजधानी लखनऊ स्थित कांग्रेस कार्यालय पर प्रेस वार्ता करेंगी. हालांकि, देखने वाली बात ये होगी कि प्रियंका गांधी किस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी. उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पूरी तरह से चुनावी मैदान में कूद गई हैं और लगातार वो यूपी का दौरा कर रही हैं.

प्रियंका का स्वागत करने एयरपोर्ट पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष

लखीमपुर कांड में प्रियंका की सक्रियता के बाद से विपक्ष की भूमिका के लिहाज से कांग्रेस पार्टी की सक्रियता का ग्राफ तेजी से बढ़ा है. बता दें कि कांग्रेस यूपी में अपनी खोई जड़ें तलाश रही है. पार्टी ने प्रदेश में विस्तार के लिए वरिष्ठ नेताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी दी है. कांग्रेस ने चुनाव अभियान कमेटी, चुनावी रणनीति और प्लानिंग कमेटी, इलेक्शन समन्वय कमेटी का भी ऐलान कर दिया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement