Advertisement

प्रियंका गांधी का जेल से फोन पर जनता को संबोधन, श्लोक के जर‍िये पीएम मोदी से पूछा सवाल

लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के पीड़ितों से मिलने गईं प्रियंका गांधी को गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रियंका गांधी ने गिरफ्तारी के बाद ऑडियो जारी कर मोदी सरकार पर निशाना साधा. 

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी. (फाइल फोटो) कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 11:46 PM IST
  • योगी सरकार को प्रियंका गांधी ने कहा कायर
  • श्लोक के जर‍िये पीएम मोदी से पूछा सवाल

लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के पीड़ितों से मिलने गईं प्रियंका गांधी को गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रियंका गांधी ने गिरफ्तारी के बाद ऑडियो जारी कर मोदी सरकार पर निशाना साधा. प्रियंका गांधी ने कहा कि हमारे देश को किसानों ने ही आजादी दिलाई. किसान शहीद हुए और आज भी किसान का बेटा ही जवान बनकर देश की सीमाओं पर आजादी को सुरक्षित रख रहा है. जब कोई किसान संघर्ष या आंदोलन में अपनी जान गंवाता है तो हम उसे मृतक नहीं कहते हैं. हम उसे शहीद कहते हैं.

Advertisement

आज एक ऐसी कायर सरकार है कि इन्हीं का गृह राज्यमंत्री भरी सभा में जनता को धमकाता है. उसका बेटा किसानों को गाड़ी के पहिए के तले कुचल देता है और ये कायर सरकार इन अपराधियों पर कार्रवाई करने की बजाए अपनी पूरी पुलिस फोर्स को एक विपक्ष की महिला को रोकने के लिए लगा देती है. जब ये हादसा हुआ तो कहां थी ये पुलिस? कहां थी ये सरकार? कहां था ये प्रशासन?

प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि मोदी जी मैं आपसे पूछना चाहती हूं कि आप नैतिकता कहां है?  ‘एक पुराना श्लोक है, जनता की रक्षा ही राजा का कर्तव्य है, मोदी जी 100 किलोमीटर दूर अमृतोत्सव मनाने आए थे, लेकिन किसानों के आंसू पूछने लखीमपुर-खीरी नहीं पहुंचे. जितना आप मुझे दबाओगे हम उतनी ताकत से लगे रहेंगे. कांग्रेस के साथियों से कह दूं कि गृह राज्यमंत्री के इस्तीफे और उनके बेटे की गिरफ्तारी तक संघर्ष चलता रहेगा, रिहा होने के बाद आप लोगों से मिलूंगी.’

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement