
पंजाब में एक बार फिर मचे सियासी घमासान के बीच कांग्रेस की स्थिति विकटपूर्ण हो गई है. इस बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद आज के अपने सारे कार्यक्रम को ही रद्द कर दिया. ऐसे में वो मंगलवार को लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय भी नहीं पहुंचीं.
प्रियंका गांधी वाड्रा को आज मंगलवार दोपहर को कांग्रेस कार्यकर्ताओं और संगठन से जुड़े लोगों से मिलना था, लेकिन वह कार्यालय ही नहीं पहुंचीं. पंजाब से नवजोत सिंह सिद्धू के प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिए जाने के की खबर आने के बाद प्रियंका गांधी पार्टी कार्यालय नहीं पहुंचीं जबकि उन्हें दोपहर तक आना था. साथ ही उन्होंने अपनी सारी मीटिंग रद्द कर दी और किसी से भी मिलने से मना कर दिया.
प्रियंका गांधी वाड्रा के सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए जाने से उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू समेत कई अन्य नेताओं को कार्यालय से वापस लौटना पड़ा.
इसे भी क्लिक करें --- कन्हैया कुमार बोले-कांग्रेस सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी, वो नहीं बची, तो देश नहीं बचेगा
सिद्धू ने सोनिया गांधी को भेजा इस्तीफा
इससे पहले एक बार फिर पंजाब में राजनीतिक घटनाक्रम उस समय तेज हो गया जब मंगलवार को नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया. सोनिया गांधी को भेजे इस्तीफे में उन्होंने लिखा कि वह पंजाब के भविष्य के साथ समझौता नहीं करना चाहते.
हालांकि नवजोत सिंह सिद्धू ने इस्तीफे की असल वजहों को पत्र में नहीं लिखा है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के साथ उनकी बन नहीं रही थी और उनके कुछ फैसलों से भी वह खुश नहीं थे.