Advertisement

करोड़ों की संपत्ति, 60 लाख के गहने, 4 बीघा जमीन... जानें कितनी अमीर हैं डिंपल यादव

मैनपुरी से लोकसभा उम्मीदवार डिंपल यादव ने आज नामांकन दाखिल किया. ऐसे में शपथ पत्र के मुताबिक डिंपल यादव के पास 4.62 करोड़ 71 हजार  की चल संपत्ति और 9.61 करोड़ 98 हजार रुपये की अचल संपत्ति है. अखिलेश यादव 25.55 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. डिंपल के पास कोई कार नहीं है लेकिन उनके पास गहने बहुत हैं.

जानें डिंपल यादव की कुल चल-अचल संपत्ति जानें डिंपल यादव की कुल चल-अचल संपत्ति
पुष्पेंद्र सिंह
  • मैनपुरी,
  • 14 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:59 PM IST

मैनपुरी लोकसभा सीट उपचुनाव में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने मैनपुरी कलेक्ट्रेट जाकर आज नामांकन दाखिल किया. नामांकन के दौरान शपथ पत्र दिया जाता है, जिसमें उम्मीदवार को अपनी संपत्ति का ब्यौरा देना होता है. डिंपल यादव ने भी नामांकन के दौरान संपत्ति का ब्यौरा दिया, जिसके मुताबिक वो करोड़ों रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं.

Advertisement

नामांकन पत्र में डिंपल यादव ने 19 पेज में अपनी चल अचल संपत्ति का ब्योरा भी दिया है. डिंपल यादव ने नामांकन पत्र में जो ब्योरा प्रस्तुत किया है उसके अनुसार डिंपल यादव 14.24 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं. उनके पास 4.62 करोड़ 71 हजार  की चल संपत्ति और 9.61 करोड़ 98 हजार रुपये की अचल संपत्ति है. अखिलेश यादव 25.55 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. अखिलेश यादव के पास 8.33 करोड़ की चल संपत्ति और 17.22 करोड़ की अचल संपत्ति है. अखिलेश यादव चल और अचल दोनों ही संपत्तियों में डिंपल से ज्यादा आगे हैं.

अलग-अलग बैंकों में कुल इतनी राशि

इस ब्योरे के अनुसार डिंपल यादव के अलग अलग बैंकों में आठ खाते हैं. डिंपल यादव के पास बैंक ऑफ बड़ौदा इटावा में 4632667, एचडीएफसी बैंक इटावा में 2090358, 382236 रुपये की एफडीआर भी है. डिंपल के पास ऑटोस्वीप एफएफडी पंजाब एंड सिंध बैंक इटावा में 1168256 रुपये की है. उनके दिल्ली एसबीआई के बचत खाते में 5431212, एक्सिस बैंक लखनऊ के खाते में 7819981, सिटी बैंक लखनऊ में 3282846, आईसीआईसीआई लखनऊ के खाते में 9349, दूसरे खाते में 96311, तीसरे खाते में 916227, पंजाब एंड सिंध बैंक इटावा के खाते 29269, बैंक ऑफ बड़ौदा इटावा के खाते में 263787 रुपये जमा हैं. 

Advertisement

कार नहीं गहनों की शौकीन हैं डिंपल

डिंपल यादव को कारों का शौक नही है उनके नाम पर कोई भी कार नहीं है. डिंपल यादव को मंहगे गहने जेवरात का शौक जरूर है. उनके पास 5976000 के हीरे, मोती और 2774 ग्राम सोने के गहने हैं. वह अखिलेश यादव की भी संपत्ति में हिस्सेदार हैं. लखनऊ में दो मकान हैं, एक में उनका आधा हिस्सा है. उन्होंने बैंक से ऋण भी ले रखा है और अपनी संपत्ति से किराया भी लेती हैं. उन्होंने एक्सिस बैंक से 1426500 रुपये और 1726500 रुपये का ऋण भी ले रखा है. उनके पास मुचहरा गांव में 5040060 रुपये की कृषि भूमि, लखनऊ व सैफई में उनके पास प्लाट व मकान है जिनमें वे आधे की हिस्सेदार हैं.

सपा का गढ़ रही है मैनपुरी सीट

आसान शब्दों में समझें तो डिंपल के पास 4 करोड़ 62 लाख रुपये की चल संपत्ति है और 4 करोड़ 99 लाख रुपये की अचल संपत्ति है. बता दें कि सोमवार को ही डिंपल यादव ने मैनपुरी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया है. इस सीट पर पहले मुलायम सिंह सांसद थे जिनका कि 10 अक्टूबर को निधन हो गया. मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद ही यह उपचुनाव हो रहा है.

Advertisement

5 दिसंबर को होगा चुनाव 

बताते चलें कि मैनपुरी लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव 5 दिसंबर को होगा और नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. उपचुनाव के लिए नामांकन शुरू हो गया है और 17 नवंबर नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है. 

10 अक्टूबर को हुआ मुलायम सिंह का निधन 

गौरतलब है कि मुलायम सिंह यादव इसी सीट से सांसद थे और समाजवादी पार्टी के संस्थापक भी थे. 2 अक्टूबर 2022 को मुलायम सिंह यूरिन संक्रमण, ब्लड प्रेशर की समस्या और सांस लेने में तकलीफ के चलते गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हुए थे. उनकी तबीयत लगातार नाजुक बनी हुई थी और 10 अक्टूबर को उनका निधन हो गया था. उनके निधन के बाद ही इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement