Advertisement

यूपी की मस्जिदों में नमाज के अलावा अब नहीं जुटेगी भीड़, शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने जारी किया फरमान

पिछले 10 जून को यूपी के कई शहरों में जुमे की नमाज के बाद लोग पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ नूपुर शर्मा के विवादित बयान के विरोध में सड़कों पर उतर आए थे. इस दौरान अराजकतत्वों से पत्थरबाजी और आगजनी की थी. अब 17 जून को होने वाले जुमे की नमाज को लेकर सभी जिलों का प्रशासन अलर्ट है.

प्रयागराज में पुलिस के साथ-साथ आरएफए भी मार्च कर रही है प्रयागराज में पुलिस के साथ-साथ आरएफए भी मार्च कर रही है
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 16 जून 2022,
  • अपडेटेड 11:15 PM IST
  • नमाज के अलावा किसी तरह के जलसे पर लगा दी गई रोक
  • सभी डीएम और एसएसपी को भी भेजी आदेश की कॉपी

उत्तर प्रदेश शिया सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड ने अपने अधीन आने वालीं प्रदेशभर की सभी मस्जिदों के लिए एक आदेश जारी किया है. इसमें वक्फ की मस्जिदों के मुतवल्ली, इंतेजामिया कमेटी और एडमिनिस्ट्रेटर को सख्त हिदायत दी गई है कि मस्जिदों में नमाज के अलावा किसी भी तरह का कोई जलसा (सभा) आयोजित न किया जाए और न ही भीड़ जुटने दी जाए. इस आदेश की एक प्रति प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों और पुलिस प्रमुखों को भी भेज दी गई है.

Advertisement

जुमे की नमाज में न दिए जाएं भड़काऊ बयान

बोर्ड के कार्यवाहक प्रशासनिक अधिकारी सैयद हसन रजा रिजवी ने गुरुवार को आदेश में कहा है कि मस्जिदों में नमाज, खास तौर पर जुमे की नमाज में ऐसा कोई भी खुत्बा (भाषण) या कोई ऐसा बयान नहीं होने दें जिससे आपसी सौहार्द और शांति व्यवस्था बिगड़ने की आशंका हो.

10 जून को हुए उपद्रव के मद्देनजर दिया आदेश

बोर्ड के अध्यक्ष अली जैदी ने बताया कि पिछली 10 जून को देश के विभिन्न राज्यों में जुमे की नमाज के बाद हुए उपद्रव से उपजे हालात के मद्देनजर यह आदेश जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था अगले आदेशों तक लागू रहेगी.

ड्रोन और अतिरिक्त फोर्स के साथ पुलिस अलर्ट

यूपी में पिछले दो शुक्रवार से हिंसा का दौर देखने को मिला है. जुमे की नमाज के बाद पहले तीन जून को कानपुर में हंगामा हुआ तो अगले हफ्ते प्रयागराज, सहारनपुर, मुरादाबाद जैसे इलाकों में भी जमकर बवाल काटा गया. अब फिर कल जुमे की नमाज है. कानून व्यवस्था  बनी रहे इसके लिए पुलिस ने खास तैयारी की है.

Advertisement

- आजतक ने जब एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि सभी जोन के एडीजी, आईजी रेंज से लेकर चौकी इंचार्ज ने तक डिजिटल वोलेंटर्स से बात की है ताकि सोशल मीडिया पर फैलने वाली हर अफवाह पर नजर रखी जा सके.

- प्रदेश भर में पीएसी की 132 कंपनी और CAPF 10 कंपनी तैनाती की गई हैं. सीसीटीवी और वीडियो रिकॉर्डिंग करवाई जा रही है. ड्रोन से सर्वे किया जा रहा है.

- प्रशांत किशोर के मुताबिक शांति बनाए रखने में उन्हें हर धर्म के गुरुओं से पूरा सहयोग मिल रहा है. बरेली में प्रदर्शन 17 जून को प्रस्तावित था, लेकिन अब उसकी तारीख बढ़ा दी गई है. अब प्रदर्शन 19 जून को किया जाएगा.

- कानपुर में पुलिस ने खास तैयारी की है. सभी प्रमुख चौराहों को पीटीजेड कैमरों से लैस किया गया है. प्रमुख स्थानों पर वाटर कैनन और फायर टेंडर की तैयारी कर ली है.  9 कंपनी पीएसी के साथ-साथ 4000 पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं. इसके अलावा 7 एसपी, 6 एडिशनल एसपी,14 डिप्टीएसपी, 74 इंस्पेक्टर, 306 उप निरीक्षक ड्यूटी देंगे.

- लखनऊ में 61 संवेदनशील लोकेशन की शिनाख्त की गई है. साथ ही भीड़भाड़ वाली 70 मस्जिदों पर खास नजर रखी जा रही है. लखनऊ में ड्रोन से निगरानी की तैयारी है. पूरे लखनऊ को 37 सेक्टर में बांटा गया है. छतों पर ईंट-पत्थर पाए जाने पर मकान मालिक पर सीधे एक्शन होगा.

Advertisement

- प्रयागराज की मस्जिदों में वॉलिंटियर नमाज में जाएंगे और नजर बनाकर रखेंगे. थोड़ी भी गड़बड़ी होने पर पुलिस को सूचना देंगे. वॉलिंटियर इस बात का ध्यान रखेंगे कि नमाजियों की आड़ में अराजकतत्व मस्जिदों में न जाने पाएं.

हर शहर में पुलिस कर रही फ्लैग मार्च

आगरा, मथुरा, गोरखपुर, वाराणसी, मुरादाबाद, गाजियाबाद, नोएडा समेत कई शहरों में पुलिस का फ्लैग मार्च जारी है. इसके साथ ही संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से नजर रखी जा रही है. यूपी पुलिस का कहना है कि पूरे प्रदेश में चप्पे-चप्पे पर चौकसी बरती जा रही है, अराजक तत्वों की पहले से शिनाख्त की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement