Advertisement

यूपी: PWD विभाग में ट्रांसफर विवाद के बाद मंत्री जितिन प्रसाद का एक्शन, OSD को हटाया

PWD विभाग में ट्रांसफर को लेकर अनियमितता पाई गई थी. इसपर विवाद हुआ था. फिर सीएम ने जांच के आदेश दिये थे. अब PWD विभाग के OSD को हटा दिया गया है.

मंत्री जितिन प्रसाद ने OSD को हटाया (फाइल फोटो) मंत्री जितिन प्रसाद ने OSD को हटाया (फाइल फोटो)
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 18 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 10:17 PM IST

उत्तर प्रदेश में पीडब्ल्यूडी विभाग में हुए ट्रांसफर के मसले पर बड़ा एक्शन हुआ है. मंत्री जितिन प्रसाद ने अब अपने ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (OSD) को हटा दिया है. बीते दिनों पीडब्ल्यूडी में हुए तबादलों में अनियमितता पाई गई थी. इसको लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने जांच के आदेश दिये थे. अब उसकी रिपोर्ट आने के बाद जितिन प्रसाद ने एक्शन लिया है.

Advertisement

पीडब्ल्यूडी विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद के ओएसडी अनिल कुमार पांडे को हटा दिया है. भारत सरकार से प्रतिनियुक्ति पर आए अपर सचिव अनिल पांडे के खिलाफ विजिलेंस जांच और विभागीय कार्रवाई के भी सिफारिश हुई है.

क्या है मामला?

यूपी में चिकित्सकों के तबादले में हुई गड़बड़ियों के बाद लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के इंजिनियरों के तबादले में भी गड़बड़ी का मामला सामने आया था. सूत्रों के मुताबिक, लोक निर्माण विभाग में मृत इंजीनियर की भी तैनाती कर दी गई और बाद में विभाग ने अपनी गलती सही की.

लोक निर्माण विभाग में 350 से अधिक इंजीनियरों का तबादला हुआ था. पीडब्ल्यूडी के करीब 200 अधिशासी अभियंताओं (executive engineers) और डेढ़ सौ से अधिक सहायक अभियंताओं का तबादला किया गया है. इनको लेकर ही शिकायतें आई थीं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement