Advertisement

Video: दारूबाज बंदर से रायबरेली के लोग परेशान, शराब न मिले तो ठेके पर करता है हंगामा

रायबरेली से एक बंदर का बीयर पीते हुए वीडियो वायरल हुआ है. वाइन शॉप मालिक ने बताया कि वह इस बंदर से काफी परेशान है. बंदर अक्सर शराब की दुकान में आए लोगों से शराब की बोतल या केन झपटकर उसे पी लेता है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बंदर का वीडियो. सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बंदर का वीडियो.
शैलेन्द्र प्रताप सिंह
  • रायबरेली,
  • 31 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:28 AM IST

अभी तक आपने किसी इंसान को ही शराब पीते हुए देखा होगा. लेकिन उत्तर प्रदेश के रायबरेली से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें बंदर को बीयर पीते हुए देखा गया. बीयर की केन पकड़े बंदर उसे बड़े की चाव से पी रहा है. ये वीडियो गदागंज थानाक्षेत्र के अचलगंज इलाके का है.

बताया जा रहा है कि यह बंदर शराब पीने का शौकीन है. जब भी कोई यहां वाइन शॉप पर शराब खरीदने आता है तो वह उससे शराब छीन लेता है और गटक जाता है.

Advertisement

दुकान के संचालक ने बताया कि उसने कई बार इसकी शिकायत अधिकारियों से की. लेकिन अधिकारियों ने उसे यही सलाह दी कि उसे मार कर भगा दीजिए. मामला मीडिया के संज्ञान में आने के बाद अब आबकारी विभाग के अधिकारी वन विभाग से बंदर को पकड़वाने की बात कह रहे हैं.

मुंह में केन लगाकर बीयर गटक रहा ये बंदर जिले के गौरा विकासखंड के अचलगंज में संचालित शराब की दुकान के मालिक के लिए सिरदर्द बना हुआ है. दुकान में आने वाले ग्राहकों से ये शराब छीन लेता है और उसे बड़े चाव से गटक जाता है.

दुकानदार में काम करने वाले सेल्समैन जब इसे भगाते हैं तो ये काटने के लिए दौड़ता है. परेशान दुकानदार ने इसकी शिकायत विभाग के अधिकारियों से की तो उन्होंने भी बंदर से निजात पाने के लिए वन विभाग के अधिकारियों से मदद मांगी.

Advertisement

दुकान में काम करने वाले सेल्समैन श्याम सुंदर ने बताया कि हम इस बंदर से बड़े परेशान हैं. वह न केवल ग्राहकों से शराब छीन लेता है, बल्कि कई बार दुकान के अंदर रखी बोतलों को भी नुकसान पहुंचाता है. हम उसे भगाने की कोशिश करते हैं तो वह हमें काटने के लिए दौड़ता है.

वहीं, रायबरेली के जिला आबकारी अधिकारी आरपी सिंह ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है. इस पर वन विभाग से कार्रवाई करवाई जाएगी. उन्हें बंदर को वहां से ले जाने के लिए कहा जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement