Advertisement

अखिलेश यादव पर राजा भैया का पलटवार, कहा- 'वो कुंडा की कुंडी को बंद नहीं कर सकते'

जनसत्ता पार्टी से प्रतापगढ़ की कुंडा सीट पर बाहुबली रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया चुनावी मैदान में हैं. उन्होंने अखिलेश यादव के कुंडा को लेकर की गई टिप्पणी पर जवाब दिया है. राजा भैया ने कहा कि अखिलेश यादव ने कुंडा की जनता के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया है.

राजा भैया (ANI) राजा भैया (ANI)
हिमांशु मिश्रा
  • लखनऊ,
  • 26 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST
  • इस बार जनता का नारा है कि जीत का अंतर डेढ़ लाख होगा, तो वही होकर रहेगा
  • हमारा चुनाव चिन्ह 'आरी' हैं और आरी के बिना कोई भी मिस्त्री कुर्सी नहीं बना सकता

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में प्रतापगढ़ की कुंडा सीट हॉट सीट बन गई है, क्योंकि यहां से बाहुबली रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया अपनी जनसत्ता पार्टी से चुनावी मैदान में हैं. सपा प्रमुख अखिलेश यादव के कुंडा को लेकर की गई टिप्पणी पर उन्होंने जवाब दिया है. आजतक से बातचीत करते हुए राजा भैया ने कहा कि अखिलेश यादव ने कुंडा की जनता के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया है.

Advertisement

'अखिलेश कुंडा की कुंडी को बंद नहीं कर सकते'

कुंडा से कई बार निर्दलीय विधायक रह चुके रघुराज प्रताप सिंह ने कहा कि कुंडा देश विदेश में प्रसिद्ध है क्योंकि यहां की जनता हमें बहुत प्यार और दुलार करती है. उन्होंने अखिलेश यादव के कुंडा को लेकर की गई टिप्पणी पर कहा, 'अखिलेश यादव ने कुंडा की जनता के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया है कि वो 'कुंडा की कुंडी बंद कर देंगे'. मैं अखिलेश यादव को इतना कहना चाहता हूं कि वह कुंडा की कुंडी को बंद नहीं कर सकते हैं. अखिलेश यादव क्यों नाराज़ हैं ये वो जानें, इसपर मैं कुछ नहीं कहना चाहता. मैंने किसी के बारे में अपशब्द नहीं कहे हैं.' 

अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं राजा भैया

राजा भैया इस बार भी चुनावों में अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं. उन्होंने कहा कि 2017 में जनता ने नारा दिया था कि जीत का अंतर एक लाख से ज़्यादा होगा, तो वही करके दिखाया. इस बार जनता का नारा है कि जीत का अंतर डेढ़ लाख होगा, तो वही होकर रहेगा. उन्होंने कहा कि मैं 6 बार से लगातार विधायक हूं और हर बार जनता के प्यार और स्नेह के कारण जीत का अंतर बढ़ता है. 

Advertisement

आरी के बिना कोई भी मिस्त्री कुर्सी नहीं बना सकता

उन्होंने आगे कहा कि चाहें किसी की भी सरकार बने, उससे मुझे मंत्री नहीं बनना है क्योंकि मैं कई बार रह चुका हूं. मुझे अच्छी तरह पता हैं कैसे काम करना है, कैसे काम होते हैं और कैसे काम कराए जाते हैं. अभी हमारी पार्टी नई है. इस बार हम 18 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहें हैं. उम्मीद है कि हम ज़्यादा से ज़्यादा सीटें जीतेंगे. हमारा चुनाव चिन्ह 'आरी' हैं और आरी के बिना कोई भी मिस्त्री कुर्सी नहीं बना सकता है. 

गठबंधन चुनाव के बाद

गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा, 'गठबंधन चुनाव से पहले होता है. हमने किसी भी बड़े दल से गठबंधन नहीं किया है. जबकि इस बार चुनाव में, हर छोटे दल ने किसी ना किसी बड़े दल के साथ गठबंधन किया है. चुनाव बाद जो भी परिस्थिति बनती है, उसपर अपने दल में चर्चा करने के बाद ही हम यह तय करेंगे हमें किस तरफ जाना है.' 

'लोगों को हम पर विश्वास है'

उन्होंने कहा कि प्रतापगढ़ के बाहर भी, जब भी किसी दूसरी पार्टी के व्यक्ति ने मुझसे चुनाव में कोई मदद मांगी है, तों हमने मदद की है. क्योंकि लोगों को हम पर विश्वास है. वही विश्वास हमें जनता पर भी है. प्रतापगढ़ की एक संस्कृति है. यह यहां के संस्कार हैं कि यहां के लोग प्यार और स्नेह के साथ मिलते हैं और अतिथि सत्कार करते हैं.

Advertisement

आपको बता दें कि अखिलेश यादव ने गुरुवार को प्रतापगढ़ में एक जनसभा को संबोधित किया था. इस दौरान अखिलेश यादव ने पीएम मोदी और सीएम योगी के साथ-साथ, राजा भैया पर भी जमकर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि कुंडा में बदलाव होगा, यहां अन्याय की सभी सीमा लांघ दी गई हैं. उन्होंने राजा भैया का बिना नाम लिए कहा था- 'यहां पर जो लोग लागतार जीत रहे हैं, क्या उनके लिए कुंडी लगाओगे की नहीं लगाओगे, ऐसी कुंडी लगाना की खोल न पाएं.' 

कुंडा विधानसभा सीट से करीब 15 साल बाद राजा भैया के खिलाफ सपा ने उम्मीदवार उतारा है. समाजवादी पार्टी ने गुलशन यादव को प्रत्याशी बनाया है जो राजा भैया के पुराने सहयोगी रहे हैं. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement