Advertisement

विवाद के बाद आज अमेठी में मिलेगी राहुल को एंट्री, करेंगे 'जनता दर्शन'

दौरे के आखिरी दिन राहुल गांधी रायबरेली में रहेंगे. यहां वो पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. साथ ही 'जनता दर्शन' कार्यक्रम के तहत लोगों से संवाद करेंगे.

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी
जावेद अख़्तर
  • अमेठी, यूपी,
  • 04 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 8:41 AM IST

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज से अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के तीन दिवसीय दौरे पर जा रहे हैं. राहुल का ये दौरा 6 अक्टूबर तक प्रस्तावित है. दौरे के आखिरी दिन वो अपनी मां और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली जाएंगे.

लखनऊ में लैंड करने के बाद राहुल गांधी रोड से अमेठी के लिए निकलेंगे. इस दौरान वो अमेठी क्षेत्र के लोगों से मिलेंगे.

Advertisement

4 अक्टूबर

अमेठी पहुंचने पर दोपहर 2 बजे राहुल जगदीशपुर के कठौरा गांव में चौपाल में हिस्सा लेंगे. इसके बाद इलाके का दौरा करने के बाद रात को मुंशीगंज गेस्ट हाउस में ठहरेंगे.

5 अक्टूबर

सुबह में राहुल गांधी गेस्ट हाउस में लोगों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद राजीव गांधी डिग्री कॉलेज में पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. इसके बाद

सलोन विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण करेंगे और रात में रायबरेली के भुयेमऊ गेस्टहाउस में विश्राम करेंगे.

6 अक्टूबर

दौरे के आखिरी दिन राहुल गांधी रायबरेली में रहेंगे. यहां वो पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. साथ ही 'जनता दर्शन' कार्यक्रम के तहत लोगों से संवाद करेंगे. इसके बाद शाम को ही राहुल दिल्ली लौट जाएंगे.

दौरे पर हुआ था विवाद

राहुल गांधी के दौरे को लेकर काफा विवाद हुआ था. अमेठी प्रशासन ने पुलिस बल के त्योहारों की व्यवस्था में व्यस्त होने का हवाला देते हुए राहुल का दौरा आगे बढ़ाने की अपील की थी. कांग्रेस ने इसे बीजेपी की साजिश करार देते हुए राहुल से डर का आरोप लगाया था. जिसके बाद अमेठी के डीएम ने दूसरा लेटर लिखकर प्रस्तावित कार्यक्रम को रद्द करने संबंधी कोई आदेश जारी न करने की सफाई दी थी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement