Advertisement

रायबरेली में राहुल के लिए नहीं था माइक का इंतजाम, आयोजकों पर भड़के

राहुल लोगों से मिलते और बच्चों के बीच प्यार बांटते हुए रायबरेली पहुंचे थे. लिहाजा, मन प्रसन्न था. वह मनरेगा के तहत काम करने वाली महिला मजदूरों से भी हंसी-खुशी मिले. लेकिन रायबरेली पहुंचे तो भड़क उठे.

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी
स्‍वपनल सोनल/अनूप श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 19 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 10:02 AM IST

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को अपने दो दिवसीय अमेठी दौरे की तूफानी शुरुआत की. इस दौरान उनका काफिला रायबरेली भी पहुंचा. यहां अपने संबोधन में उन्होंने चिरपरिचित अंदाज में बीजेपी, नरेंद्र मोदी और संघ पर निशाना साधा. लेकिन खास बात यह रही कि कांग्रेस उपाध्यक्ष को इस दौरान माइक उपलब्ध नहीं करवाया गया. लिहाजा वह आयोजकों पर भड़क उठे.

Advertisement

राहुल लोगों से मिलते और बच्चों के बीच प्यार बांटते हुए रायबरेली पहुंचे थे. लिहाजा, मन प्रसन्न था. वह मनरेगा के तहत काम करने वाली महिला मजदूरों से भी हंसी-खुशी मिले. लेकिन जब रायबरेली में भाषण देने के लिए माइक उपलब्ध नहीं करवाया गया तो कांग्रेस के 'युवराज' भड़क गए. हालांकि, बाद में उन्होंने बोलना शुरू किया तो सारी भड़ास बीजेपी और संघ पर निकाल दी. जेएनयू मामले को लेकर चल रहे सियासी बवाल पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रभक्ति‍ उनके खून में है.

राहुल गांधी ने कहा, 'मेरे खून में राष्ट्रभक्ति और भारतीयता है. इसके लिए हमें बीजेपी और आरएसएस के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. देशहित में उठने वाली आवाजों को दबाया जा रहा है. किसानों को बिजली, पानी, अच्छी सड़कें नहीं मिल पा रही हैं.' अमेठी से सांसद ने कहा कि किसानों को फसल के नुकसान का मुआवजा अभी तक नहीं मिला है. मोदी सरकार 'अच्छे दिन' के नारे लेकर आई थी, लेकिन सरकार बताए कि 'अच्छे दिन' कब आएंगे?

Advertisement

'मेरे खून के हर कतरे में देशभक्ति'
राहुल ने जेएनयू मामले को लेकर अपने विरोधियों को कड़ा जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'मुझ पर आरोप लग रहे हैं कि मैं देशद्रोहियों के साथ हूं. मैं इस तरह से घटिया आरोप लगाने वालों को बताना चाहता हूं कि मेरे खून के एक-एक कतरे में देशभक्ति बहती है.'

लखनऊ में दलित कॉन्क्लेव में लिया था हिस्सा
इससे पहले गुरुवार को राहुल गांधी ने लखनऊ में दलित नेतृत्व विकास सम्मलेन में भी हिस्सा लिया. बीएसपी के दलित वोट बैंक में सेंध लगाने की कोशि‍श करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि जो सच्चा कांग्रेसी होता है, उसके दिल में गरीबों का दुख होता है. उन्होंने कहा, 'मैं गरीबों के घर जाता हूं तो आरएसएस वाले सवाल पूछते हैं. कहते हैं, ये सब ढोंग है. मायावती ने दलितों को आगे नहीं बढ़ाया. हम दलित यूथ को पावर देना चाहते हैं.' राहुल ने दावा किया कि यूपी में अगली सरकार कांग्रेस की होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement