Advertisement

यहां राहुल की सभा में खटिया लूट नाकाम, गुस्से में लोगों ने कहा- खाट नहीं तो वोट नहीं

एक तरफ लोगों ने खटिया अपने सिरों पर लादना शुरू किया तो दूसरी ओर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने लोगों से खटिया छीनना शुरू किया.

खटिया ले जाने से रोकने पर लोगों में नाराजगी खटिया ले जाने से रोकने पर लोगों में नाराजगी
कुमार अभिषेक
  • मिर्जापुर,
  • 14 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:48 PM IST

राहुल गांधी अपने दूसरे दौर की किसानों की कर्ज माफी यात्रा में मिर्जापुर में थे, जहां के बीएसड़ा इलाके के इंटर कॉलेज में उनकी खाट सभा जमी थी, खटिया लगते ही गरीब औरतें और बच्चे खटिया और मोढ़ों पर जम गए और जैसे ही राहुल गांधी की खटिया सभा खत्म हुई लोग खटिया और मोढ़े उठाकर ले जाने लगे.

खटिया ले जाने से रोकने पर लोगों में नाराजगी
एक तरफ लोगों ने खटिया अपने सिरों पर लादना शुरू किया तो दूसरी ओर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने लोगों से खटिया छीनना शुरू किया, कई कार्यकर्ता खटिया ले जाने वालों को रोकते रहे कुछ फिर भी ले जाने में सफल रहे. ज्यादातर लोग खटिया ले जाने से रोके जाने से खासे नाराज दिखे और जमकर आयोजकों पर भड़ास निकाली. कईयों ने नाराज होकर कांग्रेस को वोट देने के मान कर दिया.

Advertisement

खटिया की रखवाली करते दिखे कांग्रेसी
बहरहाल, राहुल की इस खाट सभा में नजारा शानदार था, एक तरफ खटिया लूटने की होड़ थी तो उसी शिद्दत से कार्यकर्ता उसे बचाने में भी जुटे थे. पिछले दिनों यूपी के दूसरे हिस्सों में राहुल गांधी के हुए खाट सभाओं से लोग खाट लूटकर घर ले जाते दिखे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement