Advertisement

सेल्फी, विदेश दौरा और उद्योगपति मित्र... ये हैं मोदी के खिलाफ राहुल के 3 तीर

राहुल गांधी पीएम मोदी के विदेश दौरों पर सवाल उठाते हैं और कहते हैं कि जब देश में बाढ़ और सुखाड़ है तो प्रधानमंत्री विदेशी दौरे में मस्त हैं.

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 15 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 9:21 PM IST

राहुल गांधी भले ही उत्तर प्रदेश के चुनाव को ध्यान में रखकर देवरिया से दिल्ली तक की यात्रा पर निकले हों. लेकिन उनके निशाने पर ना तो अखिलेश हैं ना ही मायावती. राहुल के निशाने पर हैं तो सिर्फ पीएम मोदी. किसानों के बहाने राहुल गांधी पीएम मोदी पर तीखे हमले बोल रहे हैं. राहुल गांधी लोगों से पीएम के विदेश दौरों, पीएम की सेल्फी और 10-12 उद्योगपतियों से पीएम मोदी की निकटता और उनके कर्ज माफी की चर्चा अपने हर बड़े-छोटे भाषण में कर रहे हैं.

Advertisement

देवरिया से दिल्ली की यात्रा के बीच इस वक्त राहुल दूसरे चरण में मिर्जापुर से लखनऊ के रास्ते में हैं. राहुल गांधी के पास मुद्दा है किसानों की कर्ज माफी, बिजली का बिल आधी और फसलों के समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी. राहुल गांधी ये तीन बातें हर जगह जोर-शोर से उठा रहे हैं. लेकिन इन तीन बातों को उठाते वक्त राहुल, पीएम मोदी पर और हमलावर और हो जाते हैं.

राहुल गांधी पीएम मोदी के विदेश दौरों पर सवाल उठाते हैं और कहते हैं कि जब देश में बाढ़ और सुखाड़ है तो प्रधानमंत्री विदेशी दौरे में मस्त हैं, सेल्फी लेने में मस्त हैं और तो और अपने चुनिंदा उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने में लगे हैं. राहुल गांधी हर छोटी-बड़ी सभा में प्रधानमंत्री के विदेश दौरे पर हमला करना नहीं भूल रहे.

Advertisement

हालांकि राहुल गांधी का अपना भाषण सिर्फ किसानों की कर्ज माफी, बिजली बिल आधी करने की मांग और किसानों को दोगुना समर्थन मूल्य दिलाने के मांग पर टिका हुआ है. राहुल अपने भाषणों में तय लाइन से ज्यादा नहीं हटते, कभी-कभार समाजवादी पार्टी के साइकिल और मायावती की हाथी की आलोचना भी कर देते हैं.

बहरहाल, राहुल गांधी की ये यात्रा किसानों और उनके मुद्दों पर केन्द्रित है, राहुल गांधी किसानों की कर्ज माफी को एक मुहिम बनाना चाहते हैं ताकि इसका फायदा यूपी में मिले न मिले 2019 के चुनावों में ये उनका एक बड़ा वादा बनकर जरूर उभरे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement